किशोर साहू बालोद /
लोकसभा चुनाव से पहले जोगी कांग्रेस एक और बड़ा झटका लगा है | बालोद के जिलाध्यक्ष व गुंडरदेही के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष केके राजू चंद्रकार, प्रदेश महामंत्री क्रांति भूषण साहू सहित 24 पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया हैं । बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के पूर्व जोगी पार्टी के अलविदा कहने वाले नेता अब कांग्रेस का दामन थामेंगे । जल्दी ही सभी पदाधिकारी देकर कांग्रेस ज्वाइन करने का मन बना लिया हैं ।
छत्तीसगढ़ जनता जोगी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री वह कांति भूषण साहू ने अमित जोगी के नेतृत्व और बसपा से गठबंधन को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कांकेर लोकसभा से अभी तक पार्टी द्वारा किसी को मैदान में नहीं उतारा जा रहा है | जबकि बसपा ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं | प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अमित जोगी के नेतृत्व में काम करना संभव नहीं है और यही वजह है कि कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर नहीं आ रहा है | तो ही जेसीसीजे के जिलाध्यक्ष रहे केके राजू चंद्राकर ने प्रदेश में स्थानीय सरकार आ जाने और तत्कालीन भाजपा सरकार को हटाने के मकसद से कांग्रेस से स्तीफा देकर जनता जोगी कांग्रेस में शामिल होने और उनकी इच्छा पूरी होने पर छत्तीसगढ़ जनता जोगी कांग्रेस से इस्तीफा देने की बात कह रहे है ।