मध्यप्रदेश में ट्रकों और अन्य परिवहन वाहनों की बे-रोकटोक आवाजाही के निर्देश , मुख्य सचिव ने बॉर्डर पर वाहन रोकने पर कलेक्टर और पुलिस को फटकारा , काला बाजारी रोकने के लिए आवागमन सुनिश्चित करने के निर्देश  

0
6

भोपाल / मध्यप्रदेश में काला बाजारी रोकने के लिए राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाये है | सरकार ने कहा है कि ट्रकों को रोकने से सभी प्रकार की वस्तुओं की भारी कमी हो रही है | इसलिए मध्यप्रदेश के भीतर या बाहर किसी भी ट्रक को उसके गंतव्य तक पहुंचने दिया जाये | बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी कतार और उन्हें अनावश्यक तौर पर रोके जाने की लगातार शिकायतों के बाद चीफ सेक्रेटरी इकबाल सिंह बैस बुरी तरह से भड़क गए | उन्होंने कलेक्टर और एसपी को सख्त निर्देश देते हुए क्या कहा आप भी पढ़े :- 

मेरे बार-बार निर्देश के बावजूद ट्रकों को सीमा पर रोका जा रहा है, इस दौरान यह भी कहा जा रहा है कि वे आवश्यक वस्तुएं नहीं हैं। स्पष्ट किया जा रहा है कि किसी भी ट्रक को रोका नही जाए। दोहराया जा रहा है कि किसी भी ट्रक को सीमा पर नहीं रोका जाना चाहिए। उन्हें मध्य प्रदेश के भीतर या बाहर अपने गंतव्य तक पहुंचने दिया जाय। ट्रकों को रोकने से चीजो की गंभीर कमी हो रही है। ट्रकों से कोई पास की आवश्यकता नहीं होगी और न ही मांग की जाएगी।

मुख्‍य सचिव इकबाल सिंह बैंस  की कड़ी फटकार के बाद सूबे में ट्रकों की आवाजाही शुरू अब शुरू हो गई है | विभिन्न जिलों में दूसरे राज्‍यों से सामान लेकर आए ट्रकों को अब बिना किसी पूछताछ के शहर में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है |  मुख्‍य सचिव की नाराजगी के बाद ट्रांसपोर्ट कमिश्‍नर मधु कुमार ने भी सभी चेक पोस्‍ट प्रभारियों को निर्देश जारी किए है |  चेक पोस्‍ट प्रभारियों से कहा गया है कि किसी भी माल वाहक को चेक पोस्‍ट पर न रोका जाए |  कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सभी ड्राइवर्स को चेक पोस्‍ट पर सेनेटाइच किया जा और उन्‍हें टिश्‍यू पेपर उपलब्‍ध कराए जाए | 

ट्रांसपोर्ट कमिश्‍नर ने कहा है कि बार्डर पर यदि कोई ट्रक रोकने की कोशिश करता है तो इसकी शिकायत अपर परिवहन आयुक्‍त महेंद्र सिंह सिकरवार और नोडल अधिकारी संजय सोनी के मोबाइल पर की जा सकती है | उल्‍लेखनीय है कि शहर की सीमाओं पर तैनात पुलिस-प्रशासन की टीमें आवश्‍यक सामान  लेकर आए ट्रकों  को रोक रहे थे | इस बाबत, शासन की तरफ से स्‍पष्‍ट निर्देश था कि सामान लेकर जा रहे ट्रकों को किसी भी सूरत में न रोका जाए | कई जिलों में पुलिस-प्रशासन की मनमानी के चलते बाजार  में न केवल सामान की कमी आ गई है, बल्कि अब कालाबाजारी भी शुरू हो गई है | लिहाजा नए निर्देशों के बाद माना जा रहा है कि उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिलेगी |