Home Chhatttisgarh लंदन से रायपुर लौटी कोरोना पॉजिटिव युवती के खिलाफ FIR दर्ज, विदेश से लौटने...
रायपुर / विदेश से लौटने की जानकारी छिपाने , सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करना और दूसरों की जान मुसीबत में डालने पर रायपुर की कोरोना पीड़िता युवती के खिलाफ कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है | युवती सुभाष स्टेडियम इलाके की रहने वाली है | उसके खिलाफ धारा 269, 271 और 188 की के तहत मामला दर्ज हुआ है | धारा 144 का राजधानी में कड़ाई से पालन कराने शासन सख्ती बरतते नजर आ रहा है। कोतवाली थाने दर्ज FIR के अनुसार युवती 16 मार्च को लंदन से यात्रा कर रायपुर आई थी |
युवती पर आरोप है कि उसने विदेश यात्रा से लौटने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण की उपेक्षा की जिसके कारण अन्य लोगों के जीवन को संकट में डालकर शासन के निर्देशों व आदेशों की अवहेलना की है। कोरोना वायरस को अपने घर-परिवार एवं नौकरानी/ड्राइवर से छिपाकर संक्रमित रोग को जानबूझ कर फ़ैलाया।
जानकरी के अनुसार युवती 16 मार्च को लंदन से मुंबई होते हुए रायपुर पहुंची थी | एयरपोर्ट में हुई जाँच में कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे कहा था कि 14 दिन होम आइसोलेशन में रहों | इस बीच 22 मार्च को उसे सर्दी -जुखाम की शिकायत हुई | इसके बाद एम्स में युवती की जाँच करवाई गई और 23 को सेंपलिंग हुई | 25 मार्च को डॉक्टर ने कोरोना पॉजिटिव कहा दिया | लड़की को एम्स में भर्ती करवा दिया गया है | हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से लौटने वालों की सूची तैयार कर ली है | हर एक से संपर्क करना शुरू कर दिया है | लड़की जिन भी लोगों के संपर्क में थी , उन सभी लोगों को ट्रेस कर लिया गया है |