छत्तीसगढ़ में घर में आराम नहीं बल्कि कोरोना फ़ैला रहे है संक्रमित, एक दिन में ही बढ़ें 5 कोरोना मरीज, अब तक 6 पॉजिटिव, विदेश यात्रा करने वाले जल्द प्रशासन को दे अपनी सूचना, आपकी लेट लतीफी देश का संकट   

0
8

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आधा दर्जन हो गई है | गंभीर बात यह है कि फरवरी और मार्च महीना में विदेश यात्रा करने वाले लोग अपनी सूचना प्रशासन को नहीं दे रहा है | हालाँकि भारत सरकार के प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रशासन ऐसे यात्रियों की खोजबीन में जुटा है | चिन्हित कर उनका मेडिकल टेस्ट कराया जायेगा | बताया जाता है कि कई संदेही होम आइसोलेशन का पालन नहीं कर रहे है | नतीजतन संक्रमण फ़ैलाने का खतरा पैदा हो गया है | राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढाती संख्या को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है | लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि विदेश यात्रा छिपाने वाले व्यक्तियों के अलावा उनके परिजनों के खिलाफ भी FIR दर्ज किया जाये | उनके मुताबिक परिजन भी विदेश यात्रा के तथ्यों को छिपाकर देश के साथ खिलवाड़ कर रहे है | 

छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस (कोविड-19) के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है | बुधवार को एक ही दिन 5 नए मरीज सामने आने से छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव पीड़ितों की संख्या 6 हो गई है | जो तीन नए पेशेंट मिले हैं उसके अनुसार रायपुर से 1, बिलासपुर 1, और 1 दुर्ग है | यानी 6 में से कुल मिलाकर रायपुर में कुल 3, राजनांदगांव में 1, दुर्ग-भिलाई में 1 और बिलासपुर में 1 मामला सामने आया है | 

प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है | लोग इसके लिए उन लोगों को जिम्मेदार ठहरा रहे है, जिन्हे होम आईसोलेशन की सलाह दी गई है | ऐसे ही लोग जाँच के दौरान पॉजिटिव पाए गए है | इसलिए बेहतर यही होगा कि लोग अपने घरों से न निकलें | घर पर ही रहे, बेवजह सड़कों पर न घूमे | यदि सतर्कता नहीं बरती गई, तो आने वाले दिन भयावह हो सकते हैं | वहीं सरकार ने भी लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है | लापरवाही बरतने पर कार्रवाई भी की जा रही है | सड़कों पर अनावश्यक निकलने घूमने फिरने पर प्रशासन ने कड़ाई बरतने के निर्देश दिए है |