कार्तिक आर्यन ने अनोखे अंदाज में किया कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा, देखें PHOTO

0
11

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में आई अपनी पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में अपने मोनोलॉग संवाद (बिना रुके लंबे समय तक संवाद बोलना) के चलते काफी सुर्खियां बटोरी थीं और हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को शेयर किया, जिसमें वे एक अलग ही अंदाज में ‘जनता कर्फ्यू’ मनाते नजर आए.

https://www.instagram.com/p/B-CRnUYJ8a_/?utm_source=ig_web_copy_link

अब जनता कर्फ्यू को सपोर्ट करने के चलते कार्तिक आर्यन ने एक फोटो शेयर की है। इसमें वह एक अलग ही अंदाज में ‘जनता कर्फ्यू’ मनाते नजर आ रहे हैं। 

इसे भी पढ़े : कोरोना के खिलाफ जनता की मुहीम, पीएम मोदी ने किया इस अभिनेता का वीडियो शेयर, लिखा- ,कोरोना का पंचनामा, सोशल मीडिया में तेजी से हो रहा है वीडियो वायरल

शेयर की गई तस्वीर में आर्यन अपने हाथों में ‘थाली, चम्मच’ और सर पर ‘भगोना’ रखे हुए दिखाई दे रहे हैं. आर्यन ने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, “यह कोई जादू से कम नहीं है, कि किस तरह से लोग अपने छतों पर एकत्रित होकर ‘जनता कर्फ्यू’ के दिन एक दूसरे का मनोबल बढ़ा रहे हैं.”

उन्होंने आगे लिखा, “धन्यवाद मोदी जी, जो आपने पूरे देश को इस तरह से एक साथ जोड़ा.” फोटो शेयर होने के चंद मिनटों बाद ही प्रशंसकों की प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई. एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “याद रखिएगा अगर प्लेट टूटा तो मम्मी से पिटाई पड़ेगी.” एक अन्य ने लिखा, “मोदी जी ने बताया नहीं कब रुकना है.”