स्पोर्ट्स / महिलाओं पर दिए गए अपने विवादित बयानों के बाद निलंबन झेल रहे हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के लिए राहत भरी खबर है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित बीसीसीआई प्रशासकों की समिति ने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल का निलंबन वापस ले लिया है। ।सीओए ने यह निर्णय न्यायमित्र पीएस नरसिम्हा के साथ विचार विमर्श के बाद लिया है। इस अंतरिम राहत के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि पांड्या न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के साथ जल्द ही जुड़ सकते हैं। हालांकि जांच अब भी जारी है।हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल बीते दिनों बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जौहर के चैट शो कॉफी विद करन में पहुंचे थे।जहां हार्दिक पंडया ने महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी की थी |इसके अलावापांड्या ने इस बारे में भी बात की, कि कैसे उनका परिवार उनकी यौन गतिविधियों को सहज तौर पर लेते हैं। शो में पांड्या ने कई महिलाओं के साथ घूमने की बात भी कही थी ।
फ़िलहाल बीसीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘उपरोक्त बातों को नजर में रखते हुए दोनों खिलाड़ियों पर 11 जनवरी से लगा प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से खत्म किया जाता है।