रिपोर्टर – रफीक खान
सुकमा / देश में कोरोना वायरस के कोहराम के बीच नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों पर हमला बोल जमकर गोलीबारी की | इस दौरान हुई मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए | इसमें पांच एसटीएफ और शेष 12 जवान डीआरजी के बताये जा रहे है |बस्तर आईजी सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है |
बताया जाता है कि सुकमा के चिंतागुफा पुलिस थाना क्षेत्र के कसालपाड़ और मिनपा के बीच नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों पर अचानक हमला कर दिया था | उस वक्त ये जवान सर्चिंग से वापस अपने कैंप की ओर लौट रहे थे | इस हमले के बाद सुरक्षाबल के 17 जवान लापता हो गए थे , जबकि मुठभेड़ में घायल 14 जवानों को एयरलिफ्ट कर शनिवार की देर रात रायपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था |
ये भी पढ़े : 31 मार्च तक रेलवे लॉक डाउन , सिर्फ मालगाड़ियां पटरी पर , यात्री ट्रेन सेवा पूरी तरह से बंद , कोरोना को हराना है , रेलवे मंत्रालय का बड़ा फैसला
जानकारी के मुताबिक 300 से ज्यादा डीआरजी और एसटीएफ के जवान इस इलाके में सर्चिंग पर निकले थे | उन पर कुख्यात नक्सली हिड़मा और उसके दलम ने हमला बोला था |
उधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के निजी अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों के स्वास्थ्य का जायजा लिया और उनकी हौसला अफजाई की | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कई संगठनों ने इस घटना की तीखी निंदा की है | नेताओं ने नक्सली हमले को कायराना हरकत करार दिया है |
मुख्यमंत्री ने सभी जवानों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश डॉक्टरों को दिए है। कल के मुठभेड़ में घायल 14 जवानों का इलाज राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल मैं चल रहा है, जिसमें दो जवान गंभीर हैं तथा 12 जवानों की स्थिति सामान्य है। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी,मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और आयुक्त जनसंपर्क श्री तारन प्रकाश सिन्हा उपस्थित थे।