रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नामदेव समाज का दो दिवसीय विराट महासम्मेलन हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ l इस सम्मेलन में देश के सभी खापों और सामुदायिक घटकों के लगभग दस हज़ार प्रतिनिधियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की | इस सम्मेलन आयोजन समिति ने सामाजिक पर्यटन का नाम दिया था | देश प्रदेश से पहुंचे सामाजिक बंधुओ ने इस सम्मेलन में उपस्थित होकर ख़ुशी जाहिर की है |
आयोजन समिति के पदाधिकारी धर्मेश नामदेव ने बताया कि यह आयोजन कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं था बल्कि समिति का एक ही उद्देश्य यह था कि सबसे पहले देश के सभी घटक, समुदाय और खापों के समाज बंधु यहां आपस में परिवार की तरह से समय गुजारे | यही नहीं विचार विमर्श कर समाज के विकास के लिए बेहतर कदम उठाये जाने का फैसला करे | उन्होंने बताया कि इस बिखरे हुए समाज को एकता के सूत्र में बांधकर सर्वश्रेष्ठ जनसांख्यिकी आंकड़ा उपलब्ध करने के लिए कदम उठाया जायेगा | उनके मुताबिक समाज का आकड़ा राज्यों तथा केंद्र की सरकार को उपलब्ध करने का फैसला लिया गया है | ताकि लोकतान्त्रिक संस्थाओं में समाज को राजनीतिक प्रशासनिक लाभ मिल सके |
समाज बंधुओं की व्यवस्था सुरेश कुमार नामदेव राजेश कुमार नामदेव धर्मेश नामदेव मोहनलाल नामदेव जितेंद्र सोलंकी इत्यादि ने अपने-अपने स्तर पर की तथा उनके भोजन एवं रुकने का प्रबंध किया | इस मौके पर विट्ठल मंदिर से आयोजन स्थल तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई | इस यात्रा में संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज जी के भजन कीर्तन एवं ढोल नगाड़ों के साथ सामाजिक बंधु आयोजन स्थल राम स्वरूप निरंजन लाल धर्मशाला तक पहुंचे |
कलश यात्रा का नेतृत्व डाॅ. राजश्री नामदेव एवं संध्या नामदेव, सुषमा शंकरलाल नामदेव ने संयुक्त रूप से किया | शोभा वर्मा, प्रेम नामदेव श्रीमती राखी नामदेव, दुर्गा वर्मा, संध्या नामदेव, काजल जाउलकर, अनीशा खापरे, नीलम नामदेव, कोमल वर्मा, मेघा वर्मा, आयुषी नामदेव, प्रीति नामदेव सोनाली गीता वर्मा, सुनीता नामदेव विनीता वर्मा, भारती वर्मा, गायत्री वर्मा के साथ समाज की बालिकाओं ने इस कलश यात्रा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की | कलश यात्रा का शुभारंभ नारायण प्रसाद नामदेव, धर्मेश नामदेव, योगाचार्य के एल नामदेव के हस्ते हुआ |
ये भी पढ़े : केरल पुलिस ने अनोखा डांस कर बताया कोरोनावायरस से बचने का उपाय, देखें VIDEO
इस मौके पर ज्ञानी देवेंद्र सिंह रिशम एवं उनकी उनके साथ पधारे रागीयों ने श्री गुरुग्रंथ साहिब में संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज के अभंगो का पाठ किया | उपस्थित समाज बंधुओं ने पूरे श्रद्धा एवं भक्ति के साथ कीर्तन का रसपान किया | आयोजन समिति ने श्री गुरुग्रंथ साहिब के पाठ के उपरांत ज्ञानी एवं रागीयों का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया |