होली के रंग में खलल डाल सकता है मौसम, भिलाई में गिरे ओले |

0
5

छत्तीसगढ़ में पिछले महीनेभर से जारी मौसम की आंख मिचौली के बीच एक बार फिर बुधवार दोपहर से ही राजधानी में आसमान पर काले-काले बादल घिर आए हैं ।  होली के आनंद उत्सव के रंग में मौसम खलल डाल सकता है |  मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर अगले 48 घंटे सतर्क रहने के लिए कहा है |  मौसम विभाग के मुताबिक गले 48 घंटे में प्रदेश के रायपुर, बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के जिलों में कई स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना है |  

वहीं भिलाई-दुर्ग में दोपहर बाद से जमकर बारिश हो रही है। इतना ही नहीं, कहीं-कहीं बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं । मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है |  वहीं दुर्ग जिले में कई जगह तेजा आंधी और तूफान के साथ बारिश के साथ ही ओले गिरे हैं |