बस्तर में मौसम ने ली करवट बारिश के साथ जमकर हूई ओलावृष्टि , चक्रवात का असर ,युवाओं ने उठाया जमकर लुप्त

0
11

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा –  मौसम ने ली करवट मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के चलते मौसम में एक हप्ते तक परिवर्तन देखा जायेगा । बस्तर के जगदलपुर शहर में आज दोपहर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हूई । जिससे पूरे ओलो से शहर की सडक़े बर्फ की चादर में ढक़ गई । जैसे ही बारिश रूकी लोगों ने सडक़ों पर बिछी ओलों से खेलना शुरू कर दिया।

बस्तर जिले के संभाग मुख्यालय जगदलपुर में गुरूवार दोपहर अचानक भारी बारिश के साथ ओले गिरे। लगभग आधे घंटे की इस बारिश में आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। हालाकि, बारिश एवं ओलावृष्टि की रफ्तार इतनी तेज थी कि, कमजोर कांच के टूटने का डर भी था। वहीं बारिश के बंद होने के बाद युवाओं का ओलो के प्रति लगाव भी देखने को मिला जहां युवा एक दूसरे के हाथों में भर-भर कर ओले फेंक रहे थे।

मौसम विभाग की दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार और गुरूवार को बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात की वजह से ऐसे हालात बने। जिसमें बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना थी। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भी बुधवार शाम तेज बारिश हुई। खाड़ी में बने इस चक्रवात का असर अभी सप्ताहभर रहेगा । हालांकि बारिश के बंद होने के बाद अभी मौसम खुला है वहीं बस्तर के कुछ इलाकों में हल्के बादल छाये हुये हैं ।