बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले के मामले की सुनवाई के दौरान बुधवार को बिलासपुर हाईकोर्ट ने नान घोटाले को लेकर दर्ज ED प्रकरण में अनिल टूटेजा को अंतरिम ज़मानत दे दी है | मामले की अगली सुनवाई दो हफ़्ते बाद होगी |
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा वर्तमान में CSIDC के मेनेजिंग डायरेक्टर के पद पर तैनात है | जबकि पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के कार्यकाल में नागरिक आपूर्ति निगम की कमान उनके हाथों में थी |
अदालत में अनिल टुटेजा की ओर से उनके वकीलों ने पक्ष रखा कि उन्हें बदनीयती से फंसाया गया है | जबकि वे पूरी कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ अपना कार्य कर रहे थे | अनिल टुटेजा की ओर से प्रस्तुत दलीलों से सहमति जाहिर करते हुए जस्टिस अरविन्द सिंह चंदेल की अदालत ने उन्हें अंतरिम जमानत स्वीकृत की |