रायपुर / रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर बवाल मचा है | मामला कोरोना संदिग्ध के चिन्हांकन से जुड़ा है | यात्रियों के मुताबिक चेहरा देखकर उन्हें संदिग्ध बताया जा रहा है | जबकि एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था नहीं है | नतीजतन एयरपोर्ट प्रशासन और वहां तैनात सुरक्षा बलों के बीच यात्रियों को दो चार होना पड़ रहा है | उनकी शिकायत है कि चेहरा देखकर उन्हें कोरोना ग्रसित मरीज बताया जा रहा है | शिकायतकर्ताओं के मुताबिक एयरपोर्ट पर कोरोना संदिग्ध की जांच का कोई पुख्ता बंदोबस्त नहीं है | सरकारी कर्मियों के पास ना तो टेम्प्रेचर मीटर है और ना ही कोई अन्य उपकरण | ये कर्मी सिर्फ अपने मुंह में मास्क लगाकर यात्रियों को चिन्हित कर रहे है | इस बीच यह भी खबर है कि बेंगलुरु से रायपुर पहुंची एक महिला ने खुद को कोरोना संक्रमित संदिग्ध करार देकर खुद को जांच दल के हवाले किया है | इस मामले के सामने आने के बाद यात्रियों ने बवाल कर दिया | उन्होंने हवाई सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी और एयरपोर्ट अथार्टी को आड़े हाथों लिया | यात्रियों ने आरोप लगाया कि संदिग्ध मरीज को गंभीरता से ना लेते हुए आम यात्रियों के बीच से गुजारा गया | यही नहीं हवाई जहाज के भीतर भी क्रू मेंबर ने कोई सतर्कता नहीं बरती |
यात्रियों ने न्यूज टुडे छत्तीसगढ़ को ना केवल अपनी आपबीती सुनाई बल्कि घटना का वीडियों भी भेजा है | उनकी दलील है कि जांच के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है | जबकि सरकारी अमले की भी अपनी दलीले है | वीडियों में यात्रियों और सरकारी अमले के बीच कोरोना की जांच को लेकर तू-तू मैं-मैं साफतौर पर देखी-सुनी जा सकती है | एयरपोर्ट पर आवाजाही करने वाले यात्रियों का कहना है कि वे संक्रमण को लेकर काफी सचेत है | लेकिन यहां स्क्रीनिंग के पुख्ता बंदोबस्त नहीं होने के चलते उन्हें काफी दिक्कते हो रही है |
दरअसल जिस तेजी से देश में कोरोना के मरीज सामने आ रहे है , उससे सरकारी अमले की चिंता बढ़ी हुई है | देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 153 के लगभग पहुँच गई है | ज्यादातर मरीज ऐसे है , जो विदेश यात्रा से लौटे है | यही नहीं कई राज्यों में संदिग्ध मरीजों की लापरवाही के चलते भी संक्रमण फैलने का मामला सामने आया है | कोरोना संक्रमण को लेकर चारों ओर दहशत देखी जा रही है | सरकार ने एतिहात बरतते हुए बेंगलुरु का स्कान टेंपल और वैष्णो देवी यात्रा पर रोक लगा दी है | शिरडी के साईं मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद हो चुके है |