चार सौ बीसी के आरोपी को कोर्ट में पेशी से पहले पत्नी से मिलवाना फिर शहर घुमाना दो कांस्टेबलों को पड़ा महंगा , एसएसपी आरिफ शेख ने किया सस्पेंड  

0
6

रायपुर / राजधानी रायपुर में विचाराधीन बंदी की पेशी के दौरान लापरवाही बरतना राजधानी के दो कांस्टेबल को महंगा पड़ गया है। एसएसपी आरिफ शेख ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पोलिसकर्मी  डीएन सहारे और कैलाश भारती तत्काल प्रभाव से  को सस्पेंड कर दिया है। इन कांस्टेबलों पर आरोप था कि इन्होंने पेशी के दौरान कैदी को उसके प्राइवेट कार में सैर करायी थी। किसी ने इस मामले का वीडियों बनाकर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया था, जिसके बाद इन दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

दरअसल, कांग्रेस की एक महिला नेता के साथ धोखाधड़ी (धारा 420) के आरोप में आफताब सिद्दीकी रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। उसे एक अन्य मामले में पेशी के लिए धमतरी कोर्ट ले जाया जाना था। इस पर पुलिस लाइन से दो सिपाहियों को बुलाया गया। वे सोमवार दोपहर करीब 12 बजे आफताब को पेशी के लिए लेकर निकले। इसके बाद दोनों सिपाही आरोपी को लेकर केनाल रोड पहुंचे। वहां पहले से लाल रंग की कार में मौजूद आरोपी की पत्नी से उसकी मुलाकात कराई। घंटे भर से अधिक समय तक कार में उसे साथ रहने और घूमने दिया। इस दौरान किसी ने दोनों के बातचीत का एक वीडियों बना लिया और सोशल मिडिया में शेयर कर दिया। जैसे ही इसकी शिकायत रायपुर एसएसपी आरिफ शेख को हुई तो तत्काल प्रभाव से दोनों कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।