मुख्यमंत्री सचिवालय में बड़ा फेरबदल , सुब्रत साहू होंगे मुख्यमंत्री के एसीएस, गौरव द्विवेदी को पंचायत की अहम जिम्मेदारी

0
9

रायपुर / राज्य शासन ने सोमवार को वरिष्ठ आईएएस अफसरों में नए सिरे से कामकाज का बंटवारा किया। एसीएस सुब्रत साहू अब मुख्य सचिवालय में पदस्थ किए गए हैं। जबकि प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी को पंचायत विभाग का जिम्मा दिया गया है। इस बीच, सीएसईबी के चेयरमैन डॉ. शैलेंद्र शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह अभी कोई नियुक्ति नहीं हुई है।

एसीएस साहू अब तक गृह एवं जेल विभाग संभाल रहे थे। उनके पास पंचायत विभाग और ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान तथा विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी था। नई जिम्मेदारी में अब वे सीएम के एसीएस के साथ ही गृह एवं जेल विभाग तथा ऊर्जा विभाग, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य एवं उद्योग (रेल लाइन परियोजनाओं) का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

जीएडी के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने इस बदलाव का आदेश जारी किया। द्विवेदी अब पंचायत विभाग के प्रमुख सचिव के साथ ही विकास आयुक्त और महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल पंचायत ग्रामीण एवं विकास संस्थान तथा वाणिज्य कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) विभाग तथा योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।