रिपोर्टर-रघुनंदन पंडा दुर्ग
भिलाई/ भिलाई के बीएसपी मार्केट स्थित शिल्पा ड्रेसेस के संचालक प्रार्थी देवेंद्र कुमार जैन निवासी रिसाली ने थाना भिलाईनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि,उनके एक परिचित राजेश तिवारी 28 वर्ष, रिसाली ने रीवा मध्यप्रदेश सैनिक स्कूल में अपनी पहचान होना बताया व प्रार्थी के लड़के का 9वीं क्लास में एडमीशन करा देने की बात कहने पर प्रार्थी तैयार हो गया। तब प्रार्थी को भरोसे में ले कर आरोपी राजेश तिवारी ने बच्चे को एडमीशन दिलाने के बहाने अमरकंटक ले गया व वँहा पहुँच कर बोला कि, रीवा सैनिक स्कूल का ब्रांँच यहाँ खुला है मेरी स्कूल वालो से बात हो गई है 08 लाख रु मांँग रहे है पूरे पांँच साल की फीस एक साथ ले रहे है। प्रार्थी ने सही जान कर आरोपी राजेश तिवारी के एकाउंट में 8 लाख रु डाल दिये जिसे आरोपी ने निकाल लिया। कुछ दिन बच्चे को ईधर उधर घुमा कर वापस रिसाली आकर बच्चे को छोड़ दिया, स्कूल में 8 लाख रुपये बतौर फीस जमा पर्ची पिता को दे दिया बोला कि, एडमीशन हो गया है बच्चे को कुछ दिन बाद बुलाएंगे। जब काफी दिनों बाद भी बच्चे का कॉल स्कूल से नहीं आया तो प्रार्थी ने फिर राजेश तिवारी को रीवा जा कर पता करने की बात कही। उसे 50 हज़ार दे कर भेजा पर राजेश लौट कर कुछ नहीं बताया। तब प्रार्थी को अहसास हुआ कि, राजेश तिवारी ने उसके साथ धोखा धड़ी की है। जाँंच के दौरान जमा पर्ची फर्जी पाया गया यह पर्ची जून 2019 का होना बताया गया| रिपोर्ट के आधार पर थाना भिलाई नगर में अप. क्रमांक-143/20 धारा 420 भादवि कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।