Friday, September 20, 2024
HomeNEWSराहुल गांधी के रुख ने देश को फिर चौकाया ,  लोकसभा के भीतर 50...

राहुल गांधी के रुख ने देश को फिर चौकाया ,  लोकसभा के भीतर 50 और बाहर 500 बैंक डिफॉल्टर के नामों की सरकार से मांगी लिस्ट , BJP समेत विपक्ष के कई नेता हैरत में , कांग्रेसियों ने साधी चुप्पी तो बीजेपी ने कसा तंज 

दिल्ली वेब डेस्क / सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का लोकसभा के भीतर और बाहर अलग-अलग बयानों वाली मांग चर्चा का विषय बनी रही | लोकसभा के भीतर सोमवार को उन्होंने केंद्र सरकार से टॉप-50 विल-फुल डिफॉल्टर के नाम की घोषणा करने की मांग की। इसके बाद जब वह सदन के बाहर मीडिया से बात कर रहे थे तो उन्होंने 500 बैंक डिफॉल्टर के नाम की घोषणा करने की मांग कर दी। राहुल गांधी की अंदर बाहर की मांगों का विरोधाभास सुनकर पत्रकार भी हैरत में पड़ गए | इसके बाद उनका यह रुख सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करने लगा | राहुल की अंदर बाहर वाली मांगों को सुनकर कई विपक्षी नेताओं  ने ठहाका लगाया , तो कांग्रेसियों ने चुप्पी साध ली | हालांकि कांग्रेस के किसी भी नेता ने राहुल की अंदर बाहर की मांगों को लेकर प्रतिक्रिया तक देने से इंकार कर दिया | 

राहुल गांधी की इस मांग पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अमित मालवीय ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी को इस बात का संदेह है कि राहुल गांधी को ज्यादातर मामलों की जानकारी नहीं होती है। यहां तक ​​कि उनके सलाहकारों की यही स्थिति रहती है। उन्होंने कहा कि जिसका जवाब पहले से ही मौजूद है, ऐसे सवाल क्यों पूछे जाते हैं? मालवीय ने इसे अनचाही आपदा करार दिया है।

लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि जिन लोगों ने बैंकों से चोरी की है उनको मैं पकड़-पकड़ कर वापस लाऊंगा। मैंने प्रधानमंत्री से ऐसे 500 लोगों के नाम पूछे हैं, लेकिन मुझे कोई जबाव नहीं मिला है। उधर राहुल गांधी के संसद में पूछे गए सवाल पर सरकार ने पलटवार किया। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसे लोगों (विल-फुल डिफॉल्टर) की एक लिस्ट वेबसाइट पर मौजूद है। इसमें छिपाने की बात ही नहीं है। अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘इनकी सरकार के दौरान पैसे लिए गए थे। कुछ लोग अपने किए पापों को दूसरे के सिर मढ़ना चाहते हैं। सदन के एक वरिष्ठ सदस्य द्वारा पूछा गया प्रश्न उनकी विषय में समझ की कमी को दर्शाता है।’ 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img