सुनहरा मौका :1 लाख रुपये सैलरी वाली 55 सरकारी नौकरियों के लिए शुरू हो गया है रजिस्ट्रेशन 

0
10

अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एसएसी) ने 55 तकनीकी सहायक, तकनीशियन बी और वैज्ञानिक / इंजीनियर पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर चुने जाने वाले अभ्यर्थियों को महीने में डेढ़ लाख रुपये से भी ज्यादा सैलरी मिलेगी। इन विभिन्न पदों के लिए दसवीं पास से लेकर एमटेक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज से ही शुरू हो गई है।

पोस्ट: वैज्ञानिक/इंजीनियर

वैकेंसी की संख्या- 21

सैलरी- 56100 – 177500रुपये

पोस्ट: तकनीकी सहायक

वैकेंसी की संख्या- 06

सैलरी- 44900 – 142400 रुपये

पोस्ट: तकनीशियन बी

वैकेंसी की संख्या-  28

सैलरी- 21700 – 69100 रुपये

नौकरी के लिए आवेदन के मापदंड
इन विभिन्न पदों पर नौकरी के आवेदन के लिए अलग-अलग योग्यता चाहिए। अगर आप साइंटिस्ट/इंजीनियर के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको एमई/एमटेक में 60 फीसदी अंक चाहिए। इसके साथ ही आपकी उम्र 18 से लेकर 35 साल के बीच होनी चाहिए। 

अगर आप टेक्नीकल असिस्टेंट पद के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा होना चााहिए। डिप्लोमा के साथ ही आपके 60 फीसदी अंक आने भी जरूरी हैं। आवेदक की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। इसी तरह, टेक्नीशियन बी के लिए दसवीं पास होने के साथ ही आईटीआई की डिग्री भी होनी चाहिए। 

आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 14 मार्च
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख- 3 अप्रैल
लिखित परीक्षा- 7 जून

इन पदों पर आवेदन के लिए आप sac.gov.in की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
जॉब लोकेशन- अहमदाबाद (गुजरात)