नक्सली दंपत्ति ने किया आत्मसमर्पण , 13 लाख के इनामी नक्सली को छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सरहद पर कई वारदातों को अंजाम देने के बाद दलम की युवती से हुआ प्यार , जीवन की नई शुरुआत “आत्म समर्पण” से

0
8

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव जिला में 13 लाख रुपये के इनामी नक्सली दंपति ने  आत्मसमर्पण किया है । जिले के मोहला मानपुर क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने एरिया कमेटी सचिव दंपत्ति ने आत्मसमर्पण किया । 

जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मोहला औंधी संयुक्त एरिया कमेटी सचिव गैंदसिंह कोवाची जिला कांकेर और महिला नक्सली एरिया कमेटी सदस्य जोनल मेडिकल टीम सदस्य रामशिला धुर्वे मोहला निवासी पुलिस अधीक्षक के सक्षम आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पित नक्सली 2006 से मानपुर डिवीजन में शामिल हुवा था। उन्होंने कबुल किया कि कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे है।

आत्मसमर्पित नक्सली गैंदसिंह ने बताया कि आंध्र प्रदेश के नक्सली नेताओ के द्वारा छत्तीसगढ़ के कैडरों से भेदभाव पूर्ण व्यवहार करते है और छत्तीसगढ़ के कैडर को निचले स्तर पर रखकर सिर्फ लड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिससे तंग आकर आत्मसमर्पण कर राष्ट्र की मुख्यधारा में जुटने का फैसला किया। वही पुलिस अधीक्षक ने आत्मसमर्पित नक्सली दंपत्ति को 10 – 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी गई। और पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाले समस्त सुविधाओ का लाभ दिलाए जाने का आश्वाशन दिया।