Home Chhatttisgarh केमेस्ट्री पेपर के भय से छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी , 16 मार्च को था...
रिपोर्टर – विनोद चावला
धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद विकासखंड के ग्राम मौरी कला में एक बारहवी क्लास की छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। फांसी लगाने का कारण आगामी 16 मार्च को होने वाले केमिस्ट्री पेपर को लेकर तनाव व पूर्व में भी केमिस्ट्री पेपर में असफलता मिलने के कारण 1 वर्ष पुनः 12वीं क्लास पढ़ने को लेकर आत्मग्लानि माना जा रहा है ।
कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12वीं क्लास की छात्रा 2019 में 12वीं क्लास में फ़ैल हो गई थी | 2019 में केमिस्ट्री के विषय में छात्रा फेल हुई थी | जिसके बाद से ही छात्रा केमिस्ट्री के विषय को लेकर काफी चिंतित वह भयभीत रहती थी |
बताया जा रहा है कि आगामी 16 मार्च को केमिस्ट्री का एग्जाम होने वाला था | इसे लेकर छात्रा काफी भयभीत वह चिंतित रहती थी | उसे इस बात का डर था कि कहीं फिर से वो केमस्ट्री पेपर में फेल ना हो जाए | इसी भय ने छात्रा के मन में घर कर लिया , जिसके चलते छात्रा ने शनिवार को अपने कमरे की छत पर लगे पंखे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | ऐसे कयास लगाए जा रहे है , हालांकि अभी कारण स्पष्ट नहीं है |
पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है | छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है | मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है | बहरहाल कुरूद पुलिस मामले की हर पहलू को बारीकी से जांचते हुए घटना की असल वजह तलाशने में जुटी हुई है |