Friday, September 20, 2024
HomeNEWSमध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने , दिग्विजय सिंह...

मध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने , दिग्विजय सिंह की दलील – जब तक बीजेपी के कब्जे में 19 विधायक तब तक नहीं हो सकता फ्लोर टेस्ट , बीजेपी विधायकों में फूट के अंदेशे से बीजेपी नेता बैचेन  

भोपाल / मध्यप्रदेश में सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस ने फ्लोर टेस्ट टालने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है | कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने ऐलान किया है कि जब तक कांग्रेस के 19 विधायक बीजेपी के कब्जे में है , तब तक फ्लोर टेस्ट नहीं हो सकता है | उन्होंने कहा है कि इन सभी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार नहीं किये गए है | इन विधायकों को शारीरिक रूप से विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित करवाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रभाव के चलते कर्नाटक पुलिस ने तमाम विधायकों को बंधक बनाया हुआ है | उधर बीजेपी ने राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को सूचित किया है कि मौजूदा परिस्थितियों में कमलनाथ सरकार अल्पमत में है | लिहाजा तुरंत फ्लोर टेस्ट किया जाना चाहिये | पार्टी के मुताबिक अब तक कुल 22 विधायक इस्तीफा दे चुके है | 

उधर ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के तमाम विधायकों का भोपाल में बेसब्री से इंतजार हो रहा है | माना जा रहा है कि ये विधायक शनिवार शाम या फिर रविवार सुबह विधानसभा में उपलब्ध हो सकते है | ताकि इस्तीफे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके | मध्यप्रदेश में 16 मार्च से बजट सत्र की शुरुआत होनी है | कांग्रेस ने बजट सत्र को टालने के लिए कोरोना वायरस का भी सहारा लिया है | कांग्रेसी नेताओं ने दलील दी है कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों ने बजट सत्र में कटौती की है | छत्तीसगढ़ में 16 मार्च के बजाये 25 मार्च तक सत्र स्थगित किया गया है | 

बीजेपी के चीफ व्हिप नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष और राज्यपाल से 16 मार्च को ही फ्लोर टेस्ट कराने का आग्रह किया है | उनके मुताबिक कांग्रेस के 114 से घटकर मात्र 92 विधायक रह गए है | जबकि बीजेपी के 107 विधायकों का संख्या बल है | उनके मुताबिक विधानसभा में अब मात्र 206 विधायक रह गए है | सरकार बनाने के लिए अब मात्र 104 विधायकों की जरूरत है | 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा कि कमलनाथ सरकार की विदाई हो चुकी है | सिर्फ औपचारिकता मात्र है | उन्होंने कहा कि 22 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद सदन में विधायकों की संख्या 228 से घटकर 206 रह गई है | ऐसे में 107 विधायकों के साथ बीजेपी आसानी से अपना बहुमत साबित करेगी | 

उधर सरकार बचाने के लिए कमलनाथ और उनकी मित्र मंडली ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है | हरियाणा के मनेसर में डेरा डाले बीजेपी विधायकों से संपर्क किया गया है | सूत्र बता रहे है कि दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आईटीसी ग्रांट होटल भारत में कांग्रेसी दूत बीजेपी विधायकों से संपर्क साधने में कामयाब हो गए है | वही ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के विधायकों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है | इस बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया है कि फ्लोर टेस्ट में वे कामयाब रहेंगे |   

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img