कोरोना वायरस ने दिखाया रंग , छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र 25 मार्च तक स्थगित 

0
11

रायपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर अब छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। होली अवकाश के बाद सत्र 16 मार्च से शुरू होने वाला था, लेकिन अब सदन की कार्यवाही 25 से फिर शुरू होगी।  आज सुबह छत्तीसगढ़ विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।  बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात का ऐलान किया।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि  देश में कोरोना को लेकर अलग-अलग एडवायजरी जारी की गयी है। राज्य सरकार ने प्रदेश में भी इसे लेकर आदेश जारी किया है और स्कूलों – कॉलेजों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है, राज्य प्रशासन उसी के अनुसार काम कर रहा है। बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र होली की छुट्टी के बाद शुरू होने जा रहा था, चूंकि विधानसभा में पूरे प्रदेश भर से लोग आते हैं, उसे 25 मार्च तक के लिए स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे जैसे हालात रहेंगे, उस अनुरूप इस पर निर्णय लिया जायेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के निर्णय सदन के अंदर ही सार्वजनिक किये जाते हैं, लेकिन आज की परिस्थिति अलग है, इसलिए ये जानकारी सार्वजनिक की जा रही है। गौरतलब है कल ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों की आपात बैठक लेकर कोरोना वायरस की प्रदेशस्तरीय समीक्षा की।  बैठक के बाद ही सरकारी और निजी स्कूलोंं और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया गया।