दिल्ली वेब डेस्क / देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अब तक 75 तक पहुँच गई है | सर्वाधिक मरीजों का इलाज दिल्ली में हो रहा है | देश में कोरोनाग्रस्त मरीज की पहली मौत कर्नाटक के कुलबुर्गी में हुई है | कोरोना अलर्ट को लेकर दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया है कि आईपीएल के मुकाबलों पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा है एक शख्स से भी कोरोना कई लोगों को फैल सकता है। उन्होंने बताया है कि हमने किसी भी खेल गतिविधि पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, जहां लोग बड़ी संख्या में आईपीएल के लिए एकत्रित होंगे। दिल्ली में सभी खेल, आयोजनों, सेमिनार, कॉन्फ्रेंस पर रोक लगा दी है।
आईपीएल 2020 का आयोजन अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक 29 मार्च से होना था। केंद्र सरकार खेल मंत्रालय और विदेश मंत्रालय में बीसीसीआई को इस साल आईपीएल का आयोजन न कराने की सलाह दे चुकी है। माना जा रहा है कि दिल्ली के बाद अब महाराष्ट्र सरकार भी आईपीएल पर रोक लगा सकती है | दिल्ली के अलावा छत्तीसगढ़ , हरियाणा समेत कई राज्यों ने स्कूलो पर ताला जड़ दिया है |
दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सीवायड-19 (कोरोना वायरस) को गुरुवार को महामारी घोषित कर दिया है। एलजी अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच हुई समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में दिल्ली सरकार ने ऐहतियात के तौर पर सभी सिनेमा हाल और जिन स्कूलों व कालेजों में परीक्षाएं नहीं हैं, उन सभी को आगामी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया है।
यही हाल छत्तीसगढ़ का भी है | यहां भी 31 मार्च तक स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मौजूदा हालात की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया है | हालांकि प्रदेश में अभी किसी भी कोरोना वायरस ग्रस्त मरीज की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है | लेकिन राज्य सरकार ने एतिहात बरतते हुए इसके नियंत्रण पर ठोस कदम उठाये है |मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ज्यादातर सार्वजनिक कार्यक्रम टाल दिए है | उन्होंने राज्य के तमाम छोटे बड़े अस्तपालों में कोरोना वायरस के संदिग्ध मामलों को लेकर सक्रियता और गंभीरता बरतने के निर्देश दिए है |