भोपाल वेब डेस्क / मध्यप्रदेश में सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को एक पत्र सौंपकर बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि वह विधानसभा के आगामी सत्र में बहुमत परीक्षण कराने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्पीकर द्वारा की गई तारीख को वह विधानसभा के आगामी सत्र में बहुमत परीक्षण कराने के लिए तैयार हैं
अपनी चिट्ठी में सीएम कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने 3 और 4 मार्च को सरकार गिराने का दांव चला था और कुछ विधायकों को बेंगलुरु भेजने की कोशिश की गई, लेकिन हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की साजिश को नाकाम कर दिया | इसके बाद 8 मार्च को बीजेपी ने चार्टर्ड प्लेन से 19 विधायकों को बेंगलुरु भेज दिया | इसमें 6 मंत्री शामिल हैं |
मुख़्यमंत्री कमलनाथ का आरोप है कि इन 19 विधायकों को बीजेपी ने एक रिजॉर्ट में रखा है | यही नहीं विधायकों को किसी से भी संपर्क करने की इजाजत नहीं दी जा रही है | विधायकों को बंधक बना लिया गया है | 10 मार्च को बीजेपी के नेता विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंचे थे और उन्होंने 19 विधायकों का इस्तीफा सौंपा था | इन विधायकों का इस्तीफा बीजेपी नेताओं ने सौंपा, जो कि गलत है |
सीएम कमलनाथ ने कहा
कि 12 मार्च को हमारे दो मंत्री जीतू पटवारी और लखन
सिंह यादव बेंगलुरु पहुंचे | उनके साथ बंधक बनाए गए विधायक मनोज चौधरी के पिता
नारायण सिंह चौधरी भी थे | तीनों के साथ बीजेपी के गुंडों और कर्नाटक पुलिस ने
धक्का मुक्की की और गैर-कानूनी रूप से हिरासत में ले लिया | उन्हें विधायकों से
मिलने नहीं दिया गया |
इधर विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने सभी
विधायकों को शुक्रवार को उनके सामने पेश होकर यह स्पष्ट करने के लिए कहा है कि
उन्होंने इस्तीफा खुद दिया है और यह फैसला बिना किसी के दबाव में आए लिया गया है।
प्रजापति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि , ‘विधायकों के दबाव में इस्तीफा नहीं देने की पुष्टि करना स्पीकर की
जिम्मेदारी है।’ सारी प्रक्रिया
नियमों के तहत हो रही है और उसी के मुताबिक कार्रवाई होगी।
कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन करेंगे। भाजपा में शामिल होने के बाद सिंधिया गुरुवार को भोपाल पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वह आज लगभग दो बजे विधानसभा में नामांकन करेंगे। इससे पहले वह भाजपा कार्यालय जाएंगे।