होली और लोकसभा चुनाव को देखते हुए शहर में चल रहे अवैध रूप से संचालित हुक्का बारों में पुलिस ने देर रात छापेमार कार्रवाई की है | आठ थानेदारो की अलग अलग टीम बनाकर 15 स्थानों पर एक साथ छापेमार कार्यवाही की गयी | 15 हुक्काबार में से पुलिस ने 11 हुक्काबार पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया है | इसमें तेलीबांधा थाना क्षेत्र के 8,माना थाना क्षेत्र के 2 एवं विधानसभा थाना के 1 हुक्का बार शामिल है |
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि होटलों और रेस्टोरेंट में अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा है । सूचना मिलते ही एसएसपी आरिफ शेख के निर्देश पर टीम बनाकर शहर के अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई की गई । इस कार्रवाई में तेलीबांधा थाना एरिया के 8 हुक्काबार, माना थाना क्षेत्र के 2 एवं विधानसभा थाना के 1 हुक्का बार शामिल है ।
इस छापेमार कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए सिविल लाइन सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि राजधानी में अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन किया जा रहा है ।
साथ ही हाईकोर्ट के गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया जा रहा था | सभी पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है | छापेमार कार्रवाई के दौरान कोई नाबालिक हुक्का बार में नहीं था | इन हुक्का बार में किया गया कार्रवाई फ्लोरेंस, इरिस,किंग्स 3 लाउन्ज,लोकल कैफे,कस्बा,द मस्त,द लिविंग रूम कैफे,स्काई लाउन्ज, क्रॉस कनेक्शन,क्यू, एस टू |