रुद्रपुर वेब डेस्क / उत्तराखंड के रुद्रपुर में सिक्ख समुदाय के अनूठे लंगर में रोजाना लोगों की भारी भीड़ जुट रही है | आमतौर पर सिक्खों का लंगर गुरु प्रसाद के रूप में मुहैया कराये जाने वाले भरपेट और स्वादिष्ट भोजन से जुड़ा है | लेकिन इस बार कोरोना के फैलते खौफ और दवा बाजार में लूट का शिकार हो रही आम जनता की मदद का बीड़ा उठाया गया है | रुद्रपुर के मुख्य बाजार, महाराज रणजीत सिंह पार्क, लेवर चोक, बस अड्डे व अन्य जगहों पर सिक्ख समुदाय ने लंगर लगाकर मास्क और अन्य सामान मुफ्त में वितरित किया |
उत्तराखंड के रुद्रपर में मास्क की हो रही खुले आम काला बाजारी और ड्रग्स विभाग के अफसरों के हाथ में हाथ रखे रहने से स्थानीय जनता लूट का शिकार हो रही है | ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाने के लिए स्थानीय दवा विक्रेताओं ने कोरोना के खौफ का भरपूर फायदा उठाया है | स्वास्थ्य विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली से बेबस लोगों की लाचारी देखने को मिल रही है | वे ऊंचे दाम पर मास्क और सेनेटाइजर खरीदने को विवश है |
लोगों की परेशानियों को देखते हुए सिक्ख समुदाय ने लोगों की सहायता के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाये है | समुदाय ने मास्क , सेनेटाइजर व साबुन की टिक्कियों का लंगर लगाकर उसका वितरण शुरू किया है | लंगर में शामिल युवाओं ने कहा कि आम लोगों की बेबसी ने उन्हें इस कार्य के लिए सड़को पर उतारा है | उन्होंने बताया कि वे दवा विक्रताओं की मनमानी नही चलने देंगे | लोगों को रियायती दरों अथवा प्रिंट प्राइज पर मास्क , सेनेटाइजर और साबुन मिल सके इसके लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा |