दिल्ली / थोड़ी देर बाद कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो जायेंगे | सिंधिया के साथ कितने विधायक अपने हाथों में कमल थामेंगे यह तय नहीं है | लेकिन दोपहर साढ़े बारह बजे वे बीजेपी की प्राथमिक सदस्य्ता लेंगे | उधर मध्यप्रदेश में कांग्रेस और निर्दलीय लगभग 110 विधायकों को दो विमानों में भरकर जयपुर भेजा गया है | इधर बीजेपी ने भी अपने तमाम विधायकों को दिल्ली के पास स्थित मानेसर भेजा है | ताकि उसके विधायक टूट-फूट का शिकार ना हो |
बताया जाता है कि कांग्रेस का दामन छोड़ने वाले कई विधायक बेंगलुरु के एक रिसार्ट में डटे हुए है | इस रिसार्ट के सामने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन जारी है | इस बीच कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने दावा किया है कि पिक्चर अभी बाकि है | उन्होंने कहा कि सिंधिया ने धोखे से विधायकों को बेंगलुरु भेजा था |
बताया जाता है की 13 मार्च को सिंधिया भोपाल पहुंचकर राज्यसभा चुनाव का नामांकन दाखिल करेंगे | 12 तारीख को वे ग्वालियर पहुंचकर पार्टी विधायकों और अपने साथियों से मेल मुलाकात करेंगे | इसी दिन देर रात वो भोपाल में भी कांग्रेसी विधायकों और नेताओं से मुलाकात करेंगे |