भटरा / अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम भटरा में अनुभूति श्री फाउंडेशन की जबलपुर शाखा की ओर से शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम भटरा के तत्वाधान में बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रति माह होने वाली माहवारी की समस्या एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस दौरान स्वच्छता की जानकारी के अभाव में होने वाली बीमारियों से बचने के लिए सेनेटरी नैपकिन की उपयोगिता की विस्तृत जानकारी देने के साथ 1601 सेनेटरी नैपकिन का निःशुल्क वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्राम की सभी महिलाएं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किशोरी बालिकाएं आदि शामिल हुई।
इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला भटरा की शिक्षिका श्रीमती सुषमा पटेल की अध्यक्षता में श्रीमती सुषमा पाली सुधा,उषा खरे, प्रीति,उमा वर्मा, कुषमा ठाकुर शिक्षक योगेंद्र सिलावट, आदि मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि अनुभूति श्री फाउंडेशन ने पिछले 4 वर्षों से माहवारी से संबंधित समस्याओं एवं उससे बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषय पर कार्य करने के साथ-साथ इको फ्रेंडली सेनेटरी पैड का वितरण भी करती आ रही है। अब तक संस्था चार लाख से ज्यादा सेनेटरी पैड का वितरण कर चुकी है। संस्था छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी जागरूकता अभियान बढ़ाने का प्रयास कर रही है इसी क्रम में 27 जनवरी को झारखंड राज्य के जमशेदपुर शहर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था। दिनांक 5 फरवरी को संस्था की मध्य प्रदेश शाखा का शुभारंभ सालीचौका से किया गया था।