जमशेदपुर वेब डेस्क / बीए में पढ़ने वाली 19 साल की लड़की को एक टीवी चैनल देखकर इतना जूनून चढ़ा कि वह जहरीले सांपों को पकड़ने के काम में लग गई | जूनून भी ऐसा कि सिर्फ 6 महीने में ही उसने एक हजार से ज्यादा सांप पकड़े | जिनमें खतरनाक माने जाने वाले चिति और नाग सांप हैं | कॉलेज में पढ़ने वाली इस लड़की को अब इलाके के लोग ‘स्नेक गर्ल’ कहते हैं |
जमशेदपुर की 19 साल की मेघा श्रीवास्तव सांप पकड़ने में महारत हासिल कर चुकी हैं | मात्र 6 महीने में वह 1000 से ज्यादा जहरीले सांपों को पकड़ चुकी हैं | मेघा ने अब तक कोबरा, करैत, चिति, बेन्डेड करैत सांप को पकड़ा है | सांप को पकड़ने का जूनून मेघा को एक चैनल देख कर मिला है | मेघा कहती है कि लोग सांप निकलने पर उसको मार देते हैं जो कि गलत है | इसी कारण वह आहत होकर सांपों को बचाने में लगी हैं |
मेघा श्रीवास्तव इन दिनों सांपों को पकड़ कर जंगल में छोड़ रही है | बी.ए. में पढ़ने वाले 19 साल की मेघा में लोगों के घर से सांप पकड़ने का अद्भुत जूनून है | मेघा को जहां से भी कॉल आता है कि सांप निकला है, वो फौरन अपने गुरु छोटू के साथ निकल पड़ती हैं | यह झारखण्ड की पहली लड़की है जो सांपों का रेस्क्यू करती है | हाथों में दस्ताना, पैरों में बूट और हाथों में स्नेक बार लेकर वह अपने मिशन पर निकल जाती हैं |
मेघा ने शनिवार को बागबेड़ा इलाके से एक धामिन सांप पकड़ा जो करीब 10 फीट लंबा था | एक घर से इस सांप को पकड़ा गया | इससे दो दिनों पहले ही मेघा ने एक चिति और करैत सांप को डिब्बे में बन्द किया था | इस तरह इलाके के लोग मेघा को ‘स्नेक गर्ल’ भी कहते हैं | अब तक मेघा कोबरा सांप, करैत सांप, चिति सांप, बेन्डेड करैत सांप को पकड़ चुकी है.”