Women’sDay: 8 महीने का गर्भ लेकिन जब्जे में नहीं है कोई कमी, नक्सलियों से लोहा ले रही ये महिला कमांडो ने पेश की मिशाल 

0
3

दंतेवाड़ा / महिला दिवस के मौके पर आज जहां पूरे देश की महिलाएं जश्न मना रहीं हैं वहीं, हमारी जांबाज महिला कमांडो अभी भी भारत की सरहद की रक्षा में लगी हुई हैं। भीषड़ गर्मी, ठंड या बरसात हो हर मौसम में हमारी महिला सुरक्षाकर्मी देश के लिए अपना फर्ज निभाती हैं। महिला दिवस के अवसर पर आज हम आपको ऐसी ही एक महिला कमांडो मिलवाने जा रहे हैं जो अपनी और होने वाले बच्चे की परवाह किए बिना लगातार देश की रक्षा में अपना कर्तव्य निभा रही हैं।


आपको जानकर विश्वास नहीं होगा कि छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में तैनात पुलिस की दंतेवश्वरी बटालियन की एक महिला कैडेट गर्भवती होने के बावजूद देश के प्रति अपना फर्ज निभा रही हैं। जी हां, दंतेश्‍वरी फाइटर्स की कैडेट सुनैना पटेल आठ माह की गर्भवती हैं और आज भी उसी जज्बे से नक्सलियों से लोहा ले रही हैं। सुनैना के इस जांबाजी को खुद दंतेवाड़ा के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने भी सलाम किया है।

दरअसल, साल 2019 में दंतेवाड़ा पुलिस ने मई में महिला पुलिसकर्मी और सरेंडन करने वाली महिला नक्सलियों की एक संयुक्त टीम बनाई जिसे ‘दंतेश्वरी फाइटर्स’ नाम दिया गया। दंतेश्वरी फाइटर्स’ की महिला सुरक्षाकर्मी डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड्स) के तहत काम करती हैं और नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देती हैं। महिलाओं की यह टीम जंगल में जाती है और जरूरत पड़ने पर नक्सलियों से लोहा भी लेती है। आठ माह की गर्भवती सुनैना पटेल इस स्पेशल टीम में कांस्‍टेबल की पोस्ट पर कार्यरत हैं।



आठ महीने की गर्भवती होने के बाद भी ड्यूटी पर तैनात सुनैना को देखने पर पता चलता है उनमें अपने काम के प्रति कितना जुनून है। ऐसा हम नहीं, डीआरजी टीम की प्रभारी डीएसपी शिल्पा साहू का कहना है। शिल्पा साहू ने बताया कि जब हमें सुनैना की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो उनकी सेहत को देखते हुए हमने ऑपरेशन पर भेजना बंद कर दिया। हालांकि वह अभी भी ड्यूटी पर तैनात हैं।