स्पोर्ट्स डेस्क / दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज के लिए रविवार को भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। इस 15 सदस्यीय टीम में शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है, जबकि हिटमैन रोहित शर्मा को टीम से बाहर रखा गया है।
हार्दिक पांडया लोअर बैक इंजरी, शिखर धवन कंधे की चोट और भुवनेश्वर कुमार हर्निया सर्जरी के बाद टीम इंडिया में वापस लौटे हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वन-डे की शुरुआत 12 मार्च से होगी। दोनों टीमों के बाच पहला मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
अगर बात की जाये पांड्या को तो चोट से उबरने के बाद शानदार वापसी की है और डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में उन्होंने विस्फोटक शतकीय पारियां खेली हैं। वह टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरुरत को पूरा करेंगे। पांड्या और भुवनेश्वर के लौटने से मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर होना पड़ा। पांड्या को न्यूजीलैंड में खेलना था लेकिन उनके रिहैब में ज्यादा समय लगने के कारण उन्हें टीम में नहीं लिया गया था। पांड्या के लौटने से शिवम दुबे को भी बाहर हो जाना पड़ा।
विकेटकीपर ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड में टी-20 और वनडे में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन वह टीम में लोकेश राहुल के बाद दूसरे विकेटकीपर के रूप में अपना स्थान बचाने में कामयाब रहें। भुवनेश्वर भी अपनी चोट से उबर कर टीम में लौट आए हैं और वह टीम की तेज गेंदबाजी को मजबूती देंगे।
पूरा शेड्यूलः
तारीख | मैच | कहां खेला जाएगा |
12 मार्च | पहला वन-डे | धर्मशाला |
15 मार्च | दूसरा वन-डे | लखनऊ |
18 मार्च | तीसरा वन-डे | कोलकाता |
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम:
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल।