छत्तीसगढ़ में सरकारी शराब दुकानों में फिर खुल्लम-खुल्ला लूट , निर्धारित से ज्यादा कीमत पर बेचीं जा रही है शराब , दुकानों पर भारी भीड़ , आबकारी अमला नदारद  

0
18

रायपुर /  होली के मौके पर राज्य की तमाम शराब दुकानों पर भारी भीड़ लगी है | शराब खरीदने के लिए लोगों का जमावड़ा दूर से ही दिखाई दे रहा है | इसका भरपूर फायदा सेल्समेन उठा रहे है | वो निर्धारित रेट से 10 से 50 रूपये तक अवैध वसूली कर रहे है | अवैध रकम देने से इंकार करने वाले ग्राहकों को बैरंग लौटा दिया जा रहा है | यही नहीं भीड़ से बचने और मुंह मांगी बोतल देने के लिए भी दुकान के बाहर सेल्समेन खड़े है | ग्राहकों से मोटी रकम लेकर ये सेल्समेन उन्हें इक्क्ठा दर्जनों बोतल सौंप रहे है | वही दूसरी ओर ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आबकारी अमला दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है | शराब दुकानों के इर्द-गिर्द कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात पुलिस कर्मी भी इस अवैध वसूली की घटनाओं को देख रहे है | लेकिन उनके हाथ बंधे हुए है | 

रायपुर के माना बस्ती , मंदिर हसौद , छेरीखेड़ी , आरंग समेत दर्जनों दुकानों में सुबह से ही शराब के शौकीनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है | ग्राहकों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों को भी कड़ी मशक्क्त करनी पड़ रही है | जल्द बोतल पाने के लिए ग्राहक भी बुरी तरह से टूट पड़े है | रायपुर की तर्ज पर धमतरी , महासमुंद , कसडोल , जांजगीर , कवर्धा और मुंगेली में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है | न्यूज टुडे छत्तीसगढ़ के इन तमाम जिलों के संवादाताओं ने बताया कि जिले की तमाम सरकारी दुकानों में ग्राहकों की लंबी कतारे दिखाई दे रही है | उन्होंने यह भी बताया कि कुछ एक दुकानों को छोड़ ज्यादातर दुकानों में अवैध वसूली जोरो पर है | उनके मुताबिक कई ग्राहकों ने आबकारी अमले को अवैध वसूली की सूचनाएं भी दी | लेकिन कोई कदम नहीं उठाये गए |