अंग्रेजी की पढाई के खिलाफ छात्रों का सडकों पर प्रदर्शन, हिंदी मीडियम के छात्रों ने अचानक पैटर्न बदल इंग्लिश मीडियम किये जाने का किया विरोध, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बवाल
राजनांदगांव / राजनांदगांव शहर के सबसे पुराने म्यूनिसिपल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर स्कूल को इंग्लिश माध्यम का स्कूल बनाने का विरोध करते हुए कलेक्टर ने नाम ज्ञापन सौंपा ।
आज के युग में सभी लोग चाहे गरीब हो या फिर अमीर सभी का सपना होता है कि वह अपने बच्चे को अंग्रेजी स्कूल में पढाने के लिए प्रयास कर्ता है, लेकिन शहर के म्यूनिसिपल स्कूल के छात्रों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है और प्रशासन के इस निर्णय के खिलाफ एकजुट होने लगे, स्कूल मे पढने वाले बच्चों का कहना है कि वो कक्षा छटवी से संचालित इस स्कूल में पढ़ रहे हैं लेकिन एकाएक पूरे स्कूल को इंग्लिश मीडियम में बदलने से आगे की पढ़ाई मे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, अगर प्रशासन को अंग्रेजी माध्यम से स्कूल संचालित करना हि है तो पहले शहर में जो दो स्कूलों को पिछले सत्र में इंग्लिश मीडियम किया गया है वहा पूरे शिक्षक दिला देवे ।
वही जिला प्रशासन का कहना है कि शासन के आदेश के आधार पर स्कूल को इंग्लिश मीडियम स्कूल में बदला जा रहा है, लेकिन फिर भी बच्चों के विरोध का समाधान करना कितना उचित है और इन बच्चों को क्या कोई नुकसान हो सकता है इस बात को ध्यान में रखकर एक समिति गठित की जाऐगी क्यूँकि इस स्कूल में लगभग 9 सौ बच्चे पढते हैं ।