” चौकीदार “अब केवल शब्द नहीं रहा बल्कि बीजेपी के लिए ये एक ट्रैंड बन गया है , भाजपा के नेताओं ने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट में अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ने का अभियान शुरू किया है |

0
8

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए राजनीतिक पार्टियां नए नए तरीके निकाल रही हैं । “चौकीदार ” अब केवल शब्द नहीं रहा बल्कि बीजेपी के लिए ये एक ट्रैंड बन गया है |भाजपा ने #MainBhiChowkidar नाम से अभियान शुरू किया । अभियान लॉन्च होने के कुछ घंटों बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपना नाम बदलकर चौकिदार नरेंद्र मोदी कर लिया । उनके साथ साथ कई बड़े भाजपा नेताओं और आम लोगों ने भी अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लगा लिया है ।  इसके बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्रियों ने भी ट्विटर पर अपने-अपने नाम के आगे “चौकीदार ” जोड़ दिया |  इनमें पीयूष गोयल और जेपी नड्डा भी शामिल हैं  | बीजेपी नेताओं में अपने ट्विटर अकाउंट में नाम के आगे चौकीदार लिखने की होड़ सी मच गई है |  पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से लेकर तमाम सांसद, पूर्व मंत्री, नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ लिया है |  

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह , राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, महेश गागड़ा, केदार कश्यप, सांसद अभिषेक सिंह समेत तमाम नेताओं की पहचान अब बदल गई है |  सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अब इन नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द लगा लिया है |  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के द्वारा अपनी प्रोफाइल में चौकीदार शब्द जोड़ने के बाद बीजेपी के भी तमाम नेताओं ने अपनी पहचान” चौकीदार ” के रूप में बना ली है | 

 पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया को दिए अपने एक बयान में कहा कि- चोर लोगों को पकड़ने का काम “चौकीदार” कर रहा है, इससे सारे चोर विचलित हैं |  हम सब चौकीदार बनकर देश में चोरों को पकड़ने का काम करेंगे |  बृजमोहन अग्रवाल यही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एंड कंपनी ने करोड़ों रूपए की चोरी की है |  आगे-आगे देखिए होता है क्या |  बीजेपी के इस ट्रैंड पर कांग्रेस ने निशाना  साधते हुए कहा है कि अपने आपको चौकीदार कहना आसान है |  एक चौकीदार मामूली तनख्वाह में काम करता है, क्या बीजेपी नेता मंत्री, विधायक और सांसद के रूप में मिलने वाले सरकारी भत्ते का त्याग करेंगे |   

#MainBhiChowkidar ट्रेंड सोशल मीडिया पर आलोचनाओं से अछूता नहीं है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में आरोपित नीरव मोदी के एक फर्जी अकाउंट को टैग करते हुए #MainBhiChowkidar से जुड़ा एक ट्वीट किया था |  इसे लेकर वे कई लोगों के निशाने पर आ गए |  हालांकि, थोड़ी देर बाद ही उन्होंने इस ट्वीट को हटा दिया | माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया पर शुरू किया गया यह ट्रेंड कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ के नारे के जवाब में शुरू किया है |  कांग्रेस ने इस नारे की शुरुआत रफाल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर कथित घोटाले में प्रधानमंत्री की भूमिका पर की थी |  इसके जवाब में भाजपा चौकीदार को ईमानदार बताने की कवायद में जुट गई है |