रायपुर। संचानालय पंचायत द्वारा सभी जिला कलेक्टरों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि वर्ष 2019-20 में त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत से अधिक महिलाएं पंचायतों में निर्वाचित होकर अपने पदेन दायित्व का निर्वहन कर रही हैं, यह महिला सशक्तिकरण की अनुकरणीय पहल है।
पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च को मनाया जाना है। इसके संबंध में संचानालय पंचायत विभाग द्वारा दिशा-निर्देश प्रसारित किये गये हैं, उक्त तिथि को ग्राम पंचायत मुख्यालय में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभा में महिला पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, उत्तराधिकार तथा अवसर की समानता पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए महिला स्व-सहायता समूह, स्वच्छता दूत, महिला जागृति समिति, महिला मण्डल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, ए.एन.एम कार्यकर्ता और सामुदायिक संसाधन व्यक्ति आदि का सहयोग लिया जाएगा।