आजकल का प्यार झूठी बुनियाद पर टिकी हुई है | खासकर सोशल मीडिया पर होने वाला इश्क को भरोसेमंद नहीं कहा जा सकता | लेकिन पढ़े – लिखे युवक युवतियां इसके शिकार हो रहे है | इसके लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है | सोशल मीडिया के जरिए धोखाधड़ी , शाररिक शोषण ,आदि की खबरे आए दिन सुनने को मिलता है | ऐसा ही एक मामला रायपुर से सामने आया है | राजधानी रायपुर की एक युवती का फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हुई । दोस्ती कुछ दिनों में प्रेम-प्रसंग में बदल गई और दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे । इस बीच युवक ने उसका कुछ फोटो और वीडियो भी बना लिया । जिसका फायदा उठाकर युवक ने युवती को ब्लैकमेल करने लगा ।
जानकारी के मुताबिक युवक गुजरात के गांधी नगर प्लाट नंबर 737/02 थाना सेक्टर 7 निवासी रवि कुमार वाघेला ने आदित्य प्रताप सिंह के नाम से फर्जी आइडी बनाया था । आरोपी ने लगातार फोन पर बात करने के दौरान आदित्य ने एक दिन युवती को बताया कि उसे ब्रेन ट्यूमर है, ऑपरेशन कराना है । ऑपरेशन के लिए उसे दो लाख 80 हजार रुपये चाहिए । युवती ने बेंगलुरू मेंअपनी 12वीं की मार्कशीट रखकर 2.60 लाख रुपये पढ़ाई के लिए लोन ले रखा था । आदित्य ने अपने दोस्त रवि कुमार कानूभाई वाघेला के बैंक खाते में पैसा जमा करने को कहा । युवती ने पैसा जमा कर दिया । इस दौरान उसने पैसा वापस करने का झांसा दिया, लेकिन बाद में पैसा वापस करने से इंकार कर दिया | खुद को बीमार बताकर इलाज व ऑपरेशन कराने के बहाने भी चार लाख रुपये ठग लिया । बार-बार रूपये मांगने से परेशान होकर युवती ने थाने में शिकायत की । पुलिस ने गुजरात के गांधी नगर से आरोपी को गिरफ्तार किया है ।