शिकार के लिए सड़कों पर शेर  , लखीमपुर-मैलानी के जंगलों में शेर बने मुसीबत , राहगीरों-गांव पर शेरों का हमला , देखे वीडियों 

0
7

वायरल डेस्क / उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से सटे मैलानी के जंगलों में शेरों की बढ़ती आबादी लोगों के लिए मुसीबत बन गई है | भले ही वन विभाग उनकी बढ़ती संख्या पर अपनी पीठ थप थपा रहा हो लेकिन अब उसे भी शेरों को काबू करने के लिए दिन रात एक करना पड़ रहा है | सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियों के मुताबिक लखीमपुर मैलानी के जंगलों से गुजरना अब खतरे से खाली नहीं है | शेर किसी भी वक्त ग्रामीणों पर हमला कर देते है | महीने भर में यहां शेरों के हमले में आधा दर्जन लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है | 

दावा किया जा रहा है कि यह वीडियों उस वक्त है जब लगभग आधा दर्जन शेरों ने तीन राहगीरों पर हमला बोला था | इस हमले में एक ग्रामीण शेरों का निवाला बन गया | जबकि दो ग्रामीणों की बड़ी मुश्किल से जान बची थी |  हमले के दौरान स्थानीय ग्रामीण भी इन शेरों पर टूट पड़े | इन्होने लाठी डंडों से शेरों पर हमला बोला | लेकिन घायल शेर जब दहाड़ा तो अपनी जान बचाने के लिए उल्टे पैर भाग निकले |

https://youtu.be/8qTbn3VZbJ8

वीडियों में दावा किया जा रहा है कि पांच-छह शेर अपने झुण्ड में रहते है | मौका मिलने पर यह झुण्ड कभी राहगीरों पर तो कभी गांव पर हमला बोल देता है | इस दौरान उनकी गिरफ्त में आये इंसान या तो बुरी तरह से जख्मी हो जाते है , या फिर शेरों का निवाला बन जाते है | आदमखोर हो चुके ज्यादातर शेर जंगली जानवरों के बजाये इंसानों का शिकार करना पसंद कर रहे है | यही ग्रमीणों की मुसीबत का कारण बन गया है | वक्त बेवक्त शेर गांव पर हमला बोल देते है | 

https://youtu.be/vf7j4WQgbrg

हालांकि ग्रामीणों को बचाने के लिए वन विभाग का अमला भी पहुँचता है | लेकिन उनके आमद देने के पहले दो चार लोग इन शेरों का शिकार बन जाते है | हालांकि सोशल मीडिया से प्राप्त इस वीडियों की न्यूज टुडे छत्तीसगढ़ कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है |