प्रधानमंत्री मोदी का पहले सोशल मीडिया से तौबा करने का विचार फिर डटे रहने का ऐलान ,  जानिए वो घटनाक्रम , ऐसा क्या हुआ जो 16 घंटे में पीएम ने बदल लिया सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला 

0
6

दिल्ली वेब डेस्क / सोमवार को राष्ट्रीय मीडिया में तेजी से खबर वायरल हुई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला कर लिया है | जल्द ही वो इसका ऐलान करेंगे | करोड़ों लोगों को प्रधानमंत्री का यह फैसला नागवार गुजरा | कुछ ने तो उनसे ऐसा ना करने की अपील भी की | लेकिन लगभग 16 घंटे की कवायद के बाद पत्रकारों को जानकारी मिली कि अब पीएम के सोशल मीडिया को टाटा बाय बाय करने की खबरों और  अटकलों पर विराम लग जायेगा । हुआ भी ऐसा ही , खुद प्राइम मिनिस्टर ने कहा कि वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को नहीं छोड़ने वाले हैं। उनका कहना है कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वह अपने अकाउंट्स को उन महिलाओं को देंगे जिनके कार्य और जिंदगी ने हमें प्रेरित किया है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्विटर के जरिए दी।

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘इस महिला दिवस पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को उन महिलाओं को सौंप दूंगा जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करता है। इससे उन्हें लाखों लोगों में प्रेरणा प्रज्वलित करने में मदद मिलेगी। क्या आप ऐसी महिला हैं या फिर आप ऐसी किसी प्रेरणादायक महिला को जानती हैं? ऐसी कहानियों को हैशटैग  #SheInspiresUs (शी इंस्पायर्स अस) के साथ साझा करें।’

दरअसल इस घटनाक्रम के लगभग 16 घंटे पहले मोदी ने कहा था कि वे अगले रविवार को सोशल मीडिया छोड़ने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर जैसे ही लिखा ,  इस रविवार को मैं फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने पर विचार कर रहा हूं। इस बारे में मैं आपको जानकारी दे दूंगा।’ यह पढ़ते ही लोग हैरत में पड़ गये | फिर अपना मत रखने वालों का दौर शुरू हुआ | 

प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार करने से जुड़ा ट्वीट करने के चंद सेकंड के अंदर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले बहुत से लोगों ने उनसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं छोड़ने का अनुरोध किया | इस दौरान उनका माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ‘नो सर’ ट्रेंड कर रहा था।

करीब एक घंटे में उनका ट्वीट 26,000 बार रीट्वीट किया गया और इस दौरान लगभग हर सेकेंड लोग इस पर कमेंट कर रहे थे। कुछ ही मिनटों में ट्विटर पर ‘नो सर’ ट्रेंड करने लगा और लोग प्रधानमंत्री के इस विचार पर कहीं चौंकते तो कहीं भ्रम में दिखे। 

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी एक निश्चित समय के लिए सोशल मीडिया खास तौर पर ट्विटर पर सक्रिय रहते है। ट्विटर पर मोदी के पांच करोड़ 33 लाख, फेसबुक पर चार करोड़ 40 लाख और इंस्टाग्राम पर तीन करोड़ 52 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर तीन करोड़ 20 लाख फॉलोअर्स हैं। मोदी ट्विटर पर पांच करोड़ फॉलोअर्स को पार करने वाले पहले भारतीय हैं।

हालांकि प्रधानमंत्री का सोशल मीडिया से पहले क्विट करने का विचार और फिर डटे रहने के ऐलान ने उनके विरोधियों को भी सक्रिय कर दिया | मोदी के ट्वीट पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘सम्मानीय प्रधानमंत्री जी, आपसे आग्रह है कि आप उन ट्रोल्स की फौज को यह सलाह दीजिए जो आपके नाम पर लोगों को हर सेकेंड अपशब्द कहते हैं और धमकी देते हैं! आभार, भारत का नागरिक।’ वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था, ‘नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया नहीं। बहरहाल लोगों के चेहरे इस बात को लेकर खिले हुए है कि पीएम के सोशल मीडिया में बने रहने से कमोवेश वो मन  की बात तो उनसे कर सकते है |