ब्यूटी एसोशियशन के बैनर तले होगा मिस क्वीन स्पर्धा का आयोजन , मेकअप आर्टिस्ट अमित धुरिया देंगे ब्यूटी के नए-नए टिप्स |

0
14

उपेंद्र डनसेना रायगढ़  [Edited by: ऋतुराज वैष्णव ] 

रायगढ़ /  जिले की जानी मानी प्रसिद्ध संस्था अर्ब आर्ट ऑफ ब्यूटी एसोशियशन के बैनर तले शहर में 3 दिनों का मेगा मेकअप वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। इस दौरान मिस क्वीन छत्तीसगढ़ स्पर्धा का भी आयोजन किया जाएगा। रायगढ़ जिले में होने वाले इस वृहद आयोजन में क्रिस्टिनो इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट अमित धुरिया के साथ-साथ अन्य ब्यूटीशियनों के द्वारा इस शिविर में आने वाली महिलाओं व युवतियों को ब्यूटी के कई नए टिप्स सिखाए जाएंगे। रायगढ़ में होने वाले इस बडे आयोजन की चर्चा इन दिनों जोरों से होने लगी है।

रायगढ़ शहर में पहली बार अर्ब आर्ट ऑफं ब्यूटी एसोशियशन के द्वारा एक बडा आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में संस्था की अध्यक्ष श्रीमती बबीता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 26,27,28 मार्च को शहर के होटल आशीर्वाद के रजवाडा हॉल में तीन दिवसीय मेकअप वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों से ब्यूटी पार्लर से जुडी महिलाएं व युवतियां हिस्सा ले रही है। होटल आर्शीवाद के रजवाडा हॉल में आयोजित इस मेकअप वर्कशॉप में क्रिस्टिनो इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस अमित धुरिया के द्वारा इस शिविर में आने वाली महिलाओं व युवतियों को मेकअप के नए-नए गुर सिखाएं जाएंगे इसके अलावा अन्य नामचीन ब्यूटीशयन इस शिवर में शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक मनीष कंकरवाल ने बताया कि बताया कि उनकी संस्था के द्वारा रायगढ़ जिला ही नही अपितु पूरे प्रदेश में एक ऐसा आयोजन कराने जा रही है जो अभी तक हुआ ही नही है। ब्यूटी एसोशियशन के बैनर तले आगामी 29 मार्च को मिस क्वीन छत्तीसगढ़ का आयोजन किया जा रहा है। इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के रायपुर, भिलाई, कोरबा, बिलासपुर, बिल्हा, शक्ति , अंबिकापुर सहित अन्य जिलों से तकरीबन 30 मॉडल इस आयोजन में हिस्सा ले रही है। इस स्पर्धा में तीन राउण्ड होंगे और सभी मॉडल का मेकअप अर्ब आर्ट ऑफं ब्यूटी एसोशियशन के सदस्यों के द्वारा किया जाएगा। इस आयोजन में जजमेंट के लिए मॉडलिंग की दुनिया में रायगढ़ का रोशन करने वाली खादी मिस इंडिया ट्विंकल टंडन,   मिस ओडीसा अर्चना पाढी,सुमन शर्मा मिस आइकॉन छत्तीसगढ़ 2018 के अलावा सामाजिक संस्था से जुडी  लता अग्रवाल, रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, श्याम सखी मंडल से श्रीमती बबीता लेन्ध्रा के नाम प्रमुख हैं। इसके अलावा रायगढ़ में होने वाले इस वृहद आयोजन का अन्य सामाजिक संस्थाए बढ़ चढ़कर सहयोग कर रही हैं। साथ ही रायगढ़ जिले में होनें वाले इस बडे आयोजन की चर्चा इन दिनों से जोरों से होने लगी है।  

शहर में होने वाले इस बडे आयोजन में मॉडलिंग के क्षेत्र में रूचि रखने वाले मॉडल हिस्सा लेने के लिए वूमन वल्र्ड ब्यूटी पार्लर शहीद चौक, लेडी वर्ल्ड ब्यूटी पार्लर श्याम टाकीज चौक एवं ओनली यु कृष्णा कॉम्प्लेक्स (मास्टर पिंटू)में संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस स्पर्धा में जीतने वाले प्रतिभागी के सिर बंधेगा मिस क्वीन छत्तीसगढ़ का ताज, कई आकर्षक से उपहार दिया जाएगा। साथ ही आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ी एलबम में लिया जाएगा।