राष्ट्रपति ने खारिज की पवन की दया याचिका, अब दोषियों के सभी विकल्प खत्म , तिहाड़ में तैयारियां , मां को पूरा यकीन, निर्भया के दोषियों को कल होगी फांसी ?

0
8

दिल्ली वेब डेस्क / निर्भया केस के दोषी पवन की दया याचिका सोमवार को राष्ट्रपति ने खारिज कर दी। इसके साथ ही अब तीन मार्च को दोषियों को होने वाली फांसी लगभग तय हो गई है। हालांकि देखना है कि पटियाला हाउस कोर्ट इस पर क्या निर्णय देता है। पवन ने आज ही याचिका फाइल की थी। अभी इस बारे में जेल प्रशासन को सूचित नहीं किया गया है। इससे पहले आज सुबह सुप्रीम कोर्ट ने पवन की क्यूरेटिव याचिका भी खारिज कर दी थी। वहीं पटियाला हाउस कोर्ट ने पवन और अक्षय की फांसी पर रोक लगाने वाली याचिका भी खारिज कर दी।

उधर तिहाड़ जेल में मुजरिमों की फांसी से पहले रूटीन तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। निर्भया की मां को भी पूरा यकीन है बेटी के गुनहगारों के जीवन में कल आखिरी सूरज उगेगा। वह कहती हैं, ‘कल फांसी होगी। मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं।’ वहीं फांसी टालने के लिए चारों मुजरिमों के वकील ऐन मौके पर हर कानूनी और संवैधानिक दांवपेच आजमा रहे हैं। इस बीच, राष्ट्रपति ने पवन की दया याचिका खारिज कर दिया है।

पवन की दया याचिका खारिज होने के बाद निर्भया के चारों गुनहगारों के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो गए हैं। ऐसे में अब सबकी निगाहें पटियाला हाउस कोर्ट पर हैं जिसे यह फैसला लेना है कि पवन की दया याचिका खारिज हो जाने के बाद उसे दिया जाने वाला 14 दिन का समय देना है या नहीं।