तरो ताजा फ़ूड आइटम मुहैया कराने का दावा करने वाली जोमैटो कंपनी एक बार फिर सुर्ख़ियों में है | रायपुर के एक व्यस्तम इलाके में एक शक्श जोमैटो की वर्दी पहन कर नाली साफ़ करते हुए दिखाई दिया | लोगो की नजरे जब उस पर पड़ी तो वे उसे टकटकी लगाए देखते रहे | लोगो ने नजरे गढ़ाकर उसके चारो ओर देखा | हालांकि उन्हें फ़ूड डिलीवरी करने वाला वाहन उसके आस पास दिखाई नहीं दिया | ना ही इस बात की पुष्टि हुई कि नाली साफ़ करने वाला शक्श जोमैटो से जुड़ा हुआ है | लेकिन उस कंपनी की ड्रेस पहने उसे नाली साफ़ करते देख कर लोग अंदेशा जाहिर कर रहे थे कि जोमैटो ने कोई नया काम तो शुरू नहीं कर दिया है | दरअसल कुछ दिनों पहले बेंगलुरु में जोमैटो कंपनी का डिलीवरी बॉय लोगो का खाना चोरी कर खाते हुए देखा गया था | खाने खाने के बाद वह शक्श फ़ूड पैकेट रिपैक करते हुए कैमरे में कैद हो गया था | इस विडिओ के वायरल होने पर जोमैटो की जमकर किरकिरी हुई थी |