मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना , दिल्ली हिंसा पर होने वाली पार्टी आलाकमान की बैठक में होंगे शामिल 

0
13

रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में आयोजित होने वाली कांग्रेस आलाकमान की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो गए है | दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस के रुख को लेकर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक के बाद राज्यसभा चुनाव समेत कई अहम मसलों पर चर्चा होगी |  इस बैठक में सोनिया गांधी राज्यसभा के उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा करेंगी | ख़बर है कि सोनिया गांधी विदेश दौरे पर जाने वाली हैं | ऐसे में वे आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उम्मीदवारों का नाम मांग सकती हैं | 

इससे पहले बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सोनिया गांधी ने दिल्ली में फैली हिंसा के लिए सीधे तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार बताया और उनसे तुरंत इस्तीफा देने को कहा | इस दौरान सोनिया गांधी ने दिल्ली हिंसा पर मोदी सरकार से पांच सवाल पूछे और हिदायत भी दी | उन्होंने कहा यह सब दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान देखा गया |  इसमें कई भाजपा नेताओं ने भय और नफरत का मौहाल पैदा करने के लिए भड़काऊ भाषण दिए थे | बीते 72 घंटों से दिल्ली सीएए को लेकर हो रहे हिंसा से सुलग रही है | इसमें 20 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 200 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं