Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhरायपुर एक्सप्रेस-वे घोटाला , ईई, एसई, एसडीओ सहित आधा दर्जन अफसर निलंबित ,  विधानसभा...

रायपुर एक्सप्रेस-वे घोटाला , ईई, एसई, एसडीओ सहित आधा दर्जन अफसर निलंबित ,  विधानसभा में धर्मजीत सिंह की दलील – जिन्हे पिलर तक खड़ा करना नहीं आता उन्होंने खड़ा कर दिया एक्सप्रेस-वे   

रायपुर / छत्तीसगढ़ विधनानसभा मेंराजधानी रायपुर के एक्सप्रेस-वे के घटिया निर्माण पर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की घोषणा की है। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने छह अफसरों को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है। इनमे ईई, एसई और एसडीओ स्तर के अफसर शामिल है | जानकारी के मुताबिक निलंबित अफसरों में पांच सिंचाई विभाग के और एक मात्र PWD विभाग का अफसर शामिल बताया गया है |  

सदन में  एक सवाल के जवाब में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक्सप्रेस वे के घटिया निर्माण के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार बताते हुए सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। सदन में विधायक धर्मजीत सिंह ने राजधानी के एक्सप्रेस वे के घटिया निर्माण का मुद्दा उठाते हुए सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाये थे। उन्होंने कहा कि पुरानी सरकार ने चुन-चुनकर ऐसे इंजीनियर लाये हैं कि इन्हें इसरो भेजा जाये , जिन्हें पीलर की जानकारी नहीं थी, उन्हें आपने एक्सप्रेस वे बनाने की जिम्मेदारी दे दी गई | 

उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से एक्सप्रेस वे बनाया गया, लेकिन उसमें जनता चल नहीं पा रही है | उन्होंने कहा कि जब टेक्क्निकल टीम ने इसे गलत बताया था, तो फिर आखिर अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गयी। धर्मजीत सिंह ने इस दौरान अधिकारियों का जिक्र करते हुए कहा कि किसी को जल संसाधन विभाग से लाया गया था, किसी को नगरीय प्रशासन विभाग से लाया गया था, जिन्हें ऐसे निर्माण का बिल्कुल भी अनुभव नहीं था, उन्हें ये इतने बड़े एक्सप्रेस बनाने की जिम्मेदारी दी गयी, धर्मजीत सिंह ने सदन में ही मंत्री से सभी को सस्पेंड करने की मांग की। 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img