रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल /
राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सरहद पर स्थित राजनांदगांव और बालाघाट की पहाड़ियों में पुलिस और नक्सलियों के बीच आधी रात जबरदस्त फायरिंग हुई | दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड गोलियां चली | पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मैदान छोड़कर भाग निकले | घटना मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ बार्डर के पास नांदगांव के भावे और बालाघाट के सुलसुली कैंप के बीच हुई |
जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव थाना की टीम और हॉर्स फोर्स सर्चिंग पर निकली थी | जंगलों में फोर्स को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी | पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किया | पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली अपना कैंप छोड़कर फरार हो गए |
फायरिंग खत्म होने के बाद सुरक्षा बलों ने नक्सली कैंप ध्वस्त कर दिया गया | सुरक्षा बलों ने मौके से भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है | राजनादगांव एसएसपी बीएल धुव्र ने बताया कि रात्रि गस्त के दौरान यह एनकाउंटर हुआ था | उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई | मजबूरन नक्सली कैम्प छोड़ कर भाग खड़े हुए |