मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बीजेपी को खरी खरी , कहा – “मन काला है , कपड़े काले पहने” , किसानों पर सिर्फ राजनीति कर रही भाजपा , विरोधियों के कार्यकाल में 76 फ़ीसदी ख़रीदी और हमारे समय 93 फ़ीसदी हुई धान की खरीदी 

0
9

रायपुर / छत्तीसगढ़ विधानसभा में धान के मुद्दे ने माहौल गरमा दिया है | बीजेपी ने मंगलवार को काले कपड़े पहन धान खरीदी पर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बीजेपी पर पलटवार करने में देरी नहीं की | उन्होंने आँकड़ों के साथ बीजेपी पर हमला किया है | बघेल ने कहा कि प्रदेश सरकार के दो साल के धान ख़रीदी के आंकड़े बताते हैं कि, उनकी सरकार ने किसानों से सर्वाधिक धान ख़रीदा है ।

भूपेश बघेल ने कहा – “हमने 93 फ़ीसदी किसानों का धान ख़रीदा है..बीजेपी के आँकड़े देखिए ये 75 फ़ीसदी धान ही ख़रीदते थे |  हम किसानों को बोनस 2500 देना चाहते थे, लेकिन ये केंद्र सरकार से कहने को तैयार नहीं हुए | ये केवल राजनीति कर रहे हैं” | उन्होंने कहा कि “केंद्र धान ख़रीद नहीं रहा है.. हम हमेशा से कहते रहे हैं विपक्ष ये सब एक हैं मिले जूले हैं.. आज साबित हुआ है.. हम तो चर्चा को तैयार थे.. चर्चा क्यों नहीं किए”| बघेल ने बीजेपी पर करारा वार करते हुए तंज कसा कि “ये काले कपड़े.. दरअसल काले मन के हैं ही.. कपड़े भी काला पहन लिए हैं”|