पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ एक और FIR दर्ज |

0
14

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ आज एक और मामले में FIR दर्ज किया गया है । डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ गोलबाजार थाने में धोखाधड़ी और दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है |  डीकेएस अस्पताल प्रबंधन की ओर से डायरेक्टर डॉ. के के सहारे ने मामला दर्ज कराते हुए जांच टीम की रिपोर्ट भी पुलिस टीम को सौंपी है |  इससे पहले उनके खिलाफ अंतागढ़ टेप मामले में भी पंडरी थाने में एक FIR दर्ज की जा चुकी है ।  बता दें कि जब डीकेएस अस्पताल बनकर तैयार हो रहा था, उस वक्त पुनीत गुप्ता अस्पताल के अधीक्षक थे ।

इससे पहले 15 फरवरी को राज्य सरकार ने डीकेएस अस्पताल में हुई गड़बड़ी की जांच के आदेश दिये थे । स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी के नेतृत्व में बनी 3 सदस्यीय टीम 9 अलग अलग बिंदुओं पर जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है । जांच रिपोर्ट में  डीकेएस अस्पताल के निर्माण में क्या भ्रष्टाचार हुआ है या नहीं । प्रस्तवित राशि से ज्यादा ख़र्च किया गया है या नहीं । कितनी राशि अलग अलग चीजों पर खर्च की गई है । उपकरण खरीदी का टेंडर किन किन कम्पनी को जारी किया गया, क्या टेंडर की अनुमति ली गयी । हॉस्पिटल परिसर में जो दुकाने खोली गई है, क्या उसका अनुमोदन लिया गया है । अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ कितने हैं और उनकी पोस्टिंग किस आधार पर की गई है । तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की संविदा नियुक्ति का क्या अनुमोदन लिया गया है या नहीं इन तमाम मुद्दों पर जांच रिपोर्ट दी है । 

एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के मुताबिक डीकेएस अस्पताल के डायरेक्टर सहारे ने गोलबाजार थाने में पूर्व डायरेक्टर डॉ पुनीत गुप्ता द्वारा बरती गई अनियमितता पर FIR दर्ज कराया है | उन्होंने कहा कि मामले में डीकेएस की टीम के द्वारा जांच की गई थी, जिसमें पाई गई अनियमितता की भी रिपोर्ट पुलिस को सौपी गई है |  दस्तावेज का परीक्षण कर विवेचना में जो भी बात सामने आएगी, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी |  जांच के परिक्रम के जिनसे भी पूछताछ की जानी है उन सबसे होगी |  इसके अलावा कोई कंपनियां अगर इसमे इन्वॉल्व होगी तो जससे भी पूछताछ की जाएगी |  उन्होंने कहा कि इसमे और भी लोग हैं, उनके नाम शेष जांच में सामने आएगा तो कार्रवाई की जाएगी |