Thursday, September 19, 2024
HomeNationalशराबियों को फील गुड कराएगी पुलिस, होगा सम्मान, बनेंगे ब्रांड एम्बेसडर, राज्य के...

शराबियों को फील गुड कराएगी पुलिस, होगा सम्मान, बनेंगे ब्रांड एम्बेसडर, राज्य के डीजीपी ने उठाया शराबियों को सम्मानित करने का बीड़ा, दिलचस्प खबर   

पटना वेब डेस्क। वैसे तो शराबी व्यक्ति के बारे में कहा जाता है कि वो मदमस्त और मनमस्त रहते है | लेकिन शराबियों को अच्छे दिनों का अहसास कराने के लिए पुलिस बीड़ा उठा ले, तो आप क्या कहेंगे | दरअसल पुलिस अक्सर शराबियों को डाटती फटकारती और जरूरत पड़े तो लताड़ती भी है | लेकिन अब सरकार ने उनके बारे में सोचना शुरू कर दिया है | यह खबर सुनकर आप भी अचंभे में पड़ गए होंगे | लेकिन यकीन मानिये यह बात सौ फीसदी सच है | 


बिहार पुलिस ने एक महत्वपू्र्ण फैसला करते हुए शराबियों का सम्मान समारोह आयोजित करने का फैसला किया है | डीजीपी ने बाकायदा जिला पुलिस बल को प्रदेश के सभी 40 जिलों में आदतन शराबियों को सम्मानित करने का निर्देश दिया है | हालाँकि सम्मान उनका होगा जो अब शराब पीना छोड़ चुके हैं | बिहार पुलिस ने इसके लिये राजधानी पटना में मख्य सम्मान समारोह आयोजित करने का फैसला किया है | 

सम्मान पाने वाले ऐसे लोग होंगे जिनकी पहचान पियक्कड़ के रूप में होती थी | यही नहीं जो शराब के बिना एक पल जी नहीं सकते थे | ऐसे पूर्व शराबियों को चिन्हित किया जा रहा है | डीजीपी ने अपने निर्देश में कहा कि सम्मान समारोह में शराबियों की पत्नी, बेटा औऱ माता पिता सभी को आमंत्रित किया जाएगा | इस समारोह की जानकारी बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने खुद पटना में बिहार पुलिस सप्ताह-2020 के मौके पर दी | 

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि इस अनूठे समारोह में एक ओऱ जहां शराबी अपनी आपबीती सुनाएंगे वहीं उनके परिजन अपना संस्मरण बताएँगे | इसमें घर के मुखिया के शराब पीने के दौरान होने वाली परेशानियों का जिक्र होगा | डीजीपी ने कहा कि बिहार पुलिस ऐसे सभी शराबियों को अपना ब्रांड एम्बेसडर घोषित करेगी जो सभी जिलो में घूम-घूम कर शराब से होने वाले नुकसान का जानकारी देंगे | ब्रांड एम्बेसडर दूसरे पियक्कड़ों को शराब छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img