जांजगीर चाम्पा से लापता शख्स मिला राज्य के अंतिम धूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में,सुकमा जिला के लिंगनपल्ली में मिला,पुलिस की मदद से भेजा गया वापस घर  

0
8

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा – जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दिनांक 17.02.2020 को थाना मरईगुड़ा से थाना प्रभारी हुबलाल चंद्राकर के निर्देश पर स्टाफ जिला बल ग्राम लिंगनपल्ली की ओर गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुए थे । गस्त सर्चिंग दल को वापसी के दौरान ग्राम लिंगनपल्ली में रोड किनारे एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति दिखाई दिया । जिसके पास जाकर उनि. हुबलाल चंद्राकार के द्वारा पूछताछ किया गया । जो अपना नाम सही तरीके से नहीं बता पा रहा था व पुलिस को देखकर डर रहा था । जिसे सुरक्षित तरीके से थाना लाया गया और उसे अपने विश्वास में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गणपति पटेल और अपने पिता का नाम श्री कुंज बिहारी पटेल साकिन टेमर रहने वाला   सक्ती, जिला जांजगीर-चाम्पा (छ०ग०) निवासी होना बताया गया। जिस पर थाना सक्ती चाम्पा के थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार से दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर गणपति पटेल के संबंध में चर्चा करने पर थाना सक्ती में व्यक्ति गुम इंसान क्रमांक 01/2020  दर्ज होना बताया गया। आज दिन रविवार को थाना सक्ती जिला जांजगीर-चाम्पा के प्र .आर. 1010 कमल किशोर साहू के सुकमा उपस्थित होने पर सुपुर्दनामे पर गणपति पटेल को सुपुर्द किया गया । उक्त गुम इंसान को उनके परिवार से मिलाने में श्री पंकज पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मरईगुड़ा हुबलाल चंन्द्राकर अनिल चन्द्राकर, प्र. आर. 921 मालिक राम लहरे, प्र.आर. 331 हेमराज मरकाम व जिला जांजगीर-चाम्पा के थाना प्रभारी सक्ती, निरी. मनीष सिंह परिहार व प्र.आर. 1010 कमल किशोर साहू का विशेष योगदान रहा ।