शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने नोएडा-फरीदाबाद जाने वाला एक रास्ता खोला, मोटर बाइक और कार के लिए सुलभ हुआ आवागमन

0
6

दिल्ली वेब डेस्क / शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियो ने समझौता एक्सप्रेस में सवार होकर मध्यस्थों की कुछ बात मान ली है | उन्होने फ़ौरन एक रास्ते से अपना डेरा हटा लिया है | नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी है, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने नोएडा और फरीदाबाद जाने वाले एक वैकल्पिक रास्ते को खोल दिया है | इससे छोटे वाहनों कार, जीप, ऑटो और बाइक सवारों को सुविधा होगी |

 
नागरिकता संशोधन अधिनियम  के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने करीब 70 दिन बाद नोएडा और फरीदाबाद जाने वाले एक वैकल्पिक रास्ते को खोल कर उम्मीदों का रास्ता भी निकला है |इस रास्ते से सिर्फ छोटी गाड़ियां, कार और बाइक ही जा सकते हैं | इसकी वजह यह है कि यह रास्ता बेहद सकरा है | यह रास्ता होली फैमिली, जामिया और बटला हाउस होते हुए नोएडा और फरीदाबाद जाता है |

 प्रदर्शनकारियों ने सिर्फ एक तरफ का रास्ता खोला है | हालांकि वापस जाने वाले रास्ते पर अब भी बैरिकेड लगे हैं | अब वापसी के रास्ते पर ही प्रोटेस्ट हो रहा है | हालाँकि इस मार्ग के  खुलने के बावजूद लोगो को जाम से कोई राहत नहीं मिलने वाली है | पुलिस सूत्रों के मुताबिक जो बैरीकेड महामाया फ्लाई ओवर पर लगाया गया, उसे खोलना तब तक संभव नहीं है, जब तक कि प्रोटेस्ट का एक साइड का रोड नहीं खुल जाता है, क्योंकि इस रोड पर बेहद हैवी ट्रैफिक है