छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने , प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की तबादले वाली चिट्ठी पर बवाल , पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का आरोप – सालभर में अराजकता के हालात , कांग्रेस की दलील – जल्द देंगे इसका भी जवाब  

0
8

रायपुर- छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया की चिठ्ठी के बाद बड़े पैमाने पर शिक्षकों के हुए तबादले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गए है | पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने  कांग्रेस पर हमला करते हुए सत्ता के दुरूपयोग का आरोप लगाया है | डाक्टर रमन सिंह ने पुनिया पर निशाना साधते हुए कहा कि संगठन के नेता यदि ट्रांसफर करने लगेंगे, तो राज्य की स्थिति क्या होगी ? इससे अराजकता के हालात पैदा हो जाएंगे | उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ही नहीं बल्कि हर विभागों में ट्रांसफर का राजनीतिकरण हो रहा है | उनके मुताबिक कर्मचारियों का चुन चुनकर ट्रांसफर किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि ऐसा आज तक नहीं हुआ कि वैचारिक तमगा लगाकर किसी का तबादला कर दिया गया हो | उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार इस तरह से अधिकारी-कर्मचारियों को बदनाम कर रही है |  

हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने सरकार को एक चिट्ठी भेजी थी | इस चिट्ठी में कहा गया था कि सरकार बनने के बाद से ही शिक्षकों की पदस्थापना को लेकर शिकायतें आ रही थी कि बीजेपी सरकार में जो भ्रष्टाचार में संलिप्त रहे हैं, उन्हें शिक्षा विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां दे दी गई | इस मामले में हस्तक्षेप कर सुधार लाया जाये | पुनिया की ये चिट्ठी मीडिया में तेजी से वायरल भी हुई थी | इस पत्र को आधार बनाकर स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़े पैमाने पर तबादले कर दिए | उधर शिक्षा विभाग की दलील है कि जिला शिक्षा अधिकारियों एवं अन्य कर्मियों के नियमानुसार तबादले किये गए है | एक अफसर के मुताबिक कई वर्षों से एक ही स्थान में जमे ज्यादातर कर्मियों को इधर से उधर किया गया है | उनकी नियुक्ति नियानुसार की गई है |  

उधर मुख्यमंत्री रमन सिंह के हमले को लेकर न्यूज टुडे छत्तीसगढ़ से बातचीत करते हुए पार्टी प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि जल्द ही इसका जवाब दिया जाएगा | उन्होंने बताया कि पार्टी प्रभारी पीएल पुनिया रायपुर पहुंच चुके है और विचार विमर्श जारी है |