एंटरटेनमेंट डेस्क / कन्नड़ गायिका सुष्मिता ने शहर में अपनी मां के आवास पर कथित रूप से फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली । उनकी मां ने आरोप लगाया है कि दहेज उत्पीड़न के कारण उनकी बेटी ने यह कदम उठाया ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गायिका ने रविवार रात खुदकुशी की। सूत्रों के मुताबिक, करीब डेढ़ साल पहले शरत कुमार से उनकी शादी हुई थी। कुछ समय बाद मतभेद बढ़ने पर वह अपनी मां के यहां रहने लगीं। उन्होंने ‘श्रीसमान्य’ और ‘हालू ठुप्पा’ जैसी कन्नड़ फिल्मों में गाने गाए थे ।
उनकी आत्महत्या की ख़बर मिलने के बाद से उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री हैरान है। जानकारी के अनुसार सुष्मिता ने आत्महत्या से पहले एक मैसेज में लंबा सुसाइड नोट भी लिखा है , इसमें उन्होंने आत्महत्या का कारण बताया है | मैसेज में सुष्मिता ने अपने परिवारवालों से दोषियों को नहीं बख्शने की गुजारिश की है।
इस मामले में पुलिस ने सोमवार को बताया कि उनकी मां ने आरोप लगाया है कि दहेज उत्पीड़न के कारण उनकी बेटी ने यह कदम उठाया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 27 वर्षीय गायिका ने रविवार रात खुदकुशी की। एक जानकारी के मुताबिक एक सुसाइड नोट का भी जिक्र पुलिस जांच में सामने आया है | इसमें सुष्मिता ने लिखा- ‘मां मुझे माफ कर देना, मुझे मेरी गलती की सजा मिल रही है।
मेरे पति की आन्टी ने मुझे टॉर्चर किया, वो आए दिन मुझसे घर से निकल जाने के लिए कहती थी। उन्हें छोड़ना मत। सुष्मिता ने अपने पति शरद और उसकी करीबी वैदेही और गीता को अपनी मौत के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार बताया हैं। उसके मुताबिक उसने इन तीनों से बहुत गुजारिश की लेकिन उनका दिल और दिमाग फिर भी नहीं पिघला’।
उन्होंने आगे लिखा- ‘मैं उनके घर में मरना नहीं चाहती थी। शादी के दिन से ही ये सब शुरू हो गया है। मैंने इस बारे में किसी को नहीं बताया। मेरा अंतिम संस्कार मेरे मायके में ही मेरे भाई के हाथों कराया जाए। मेरे ससुरालवालों को मत छोड़ना नहीं तो मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। मैं आपको बहुत मिस करूंगी मां’। इस सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने सुष्मिता के पति शरद , वैदेही और गीता को तलब किया है |